महामारी के बाद से रोमांटिक फिल्मों की पकड़ थियेटर्स पर कमजोर हो गई थी. दर्शक इस जॉनर से दूरी बनाने लगे थे, लेकिन तेरे इश्क में ने इस ट्रेंड को पलट दिया है. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने जिस तरह की ओपनिंग दर्ज की उसने ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी चौंका दिया. धनुष और कृति सेनन की यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज हुई और कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.
तेरे इश्क में का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज भरा रहा. जहां अनुमान था कि फिल्म 10 करोड़ रुपये के आस पास ओपनिंग करेगी वहीं इसने धमाका करते हुए 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस आंकड़े ने साफ कर दिया कि रोमांटिक ड्रामा का जादू अब भी दर्शकों पर कायम है और अच्छी कहानी को लोग बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं. यह ओपनिंग इसे साल की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक ओपनिंग बना चुकी है. एडवांस बुकिंग में मिले शानदार रिस्पांस और युवाओं की भीड़ ने फिल्म की पकड़ मजबूत कर दी.
दूसरे दिन भी फिल्म अपनी स्पीड बरकरार रखने में सफल रही. शनिवार को तेरे इश्क में ने 17 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह दो दिनों का कुल घरेलू कलेक्शन 33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. यह आंकड़ा फिल्म के लिए बड़े आत्मविश्वास की तरह है.
फिल्म अब कंगना रनौत की इमरजेंसी के 23.75 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है. अगला लक्ष्य शाहिद कपूर की देवा का 55.8 करोड़ रुपये का आंकड़ा है और मौजूदा रफ्तार को देखकर लगता है कि तेरे इश्क में यह उपलब्धि आसानी से हासिल कर लेगी.
तेरे इश्क में ने साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों की सूची में 9वां स्थान हासिल किया है. इस लिस्ट में छावा 31 करोड़ रुपये के साथ टॉप पर है. उसके बाद वॉर 2 29 करोड़ और सिकंदर 26 करोड़ रुपये के साथ हैं. जॉली एलएलबी 3 12.5 करोड़ रुपये के साथ दसवें स्थान पर है जबकि तेरे इश्क में इससे ठीक ऊपर अपनी जगह बना चुकी है.
ट्रेड विशेषज्ञों का अनुमान है कि तेरे इश्क में रविवार को भी अच्छी कमाई कर सकती है. अगर वीकेंड का ट्रेंड यही रहा तो फिल्म तीन दिनों में 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को आसानी से पार कर सकती है. इस तेजी से साफ है कि फिल्म दे दे प्यार दे 2, मस्ती 2 और 120 बहादुर जैसी नई रिलीज को पीछे छोड़ देगी.