menu-icon
India Daily

Ganesh Chaturthi 2025: अक्षय कुमार से लेकर कंगना रनौत तक, गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे बॉलीवुड स्टार्स

आज यानी 27 अगस्त 2025 को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. अगले 10 दिनों तक देशभर में गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा रहेगा. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ganesh Chaturthi 2025
Courtesy: social media

Ganesh Chaturthi 2025: आज यानी 27 अगस्त 2025 को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. अगले 10 दिनों तक देशभर में गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा रहेगा. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं. अक्षय कुमार, कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी जैसे सितारों ने बप्पा के स्वागत में अपने दिल से संदेश शेयर किए.

गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की भक्ति में यूं डूबे बॉलीवुड स्टार्स

अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आप और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं. गणपति बप्पा मोरया!' उनके इस संदेश को फैंस ने खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो गई.

वहीं कंगना रनौत ने भी अपने अनोखे अंदाज में फैंस को बधाई दी. उन्होंने अपने पोस्ट में गणपति बप्पा की महिमा का जिक्र करते हुए लिखा कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा लेकर आए.

कंगना रनौत ने लिखा, 'ओम गं गणपतये नमो नम:, श्री सिद्धिविनायक नमो नम: अष्टविनायक नमो नम:, गणपति बप्पा मोरया. आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनाएं.' 

शिल्पा शेट्टी, जो इस साल अपने घर पर गणपति उत्सव नहीं मनाएंगी, ने पोस्ट किया, 'इस साल आपके बिना घर अधूरा लगता है, लेकिन दिल आपके आशीर्वाद से भरा है. गणपति बप्पा मोरया, पुधच्या वर्षी लवकर या.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharvari 🐯 (@sharvari)

शरवरी ने अपने गणपति समारोह की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, 'बाप्पा मोरया! 😁✨ हैप्पी गणेश चतुर्थी ~ श्री गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा 🙏🏻🌼 साल के इस समय में हमेशा मेरी सबसे खुशियाँ! आपके दिन भी प्यार, हँसी और ढेर सारे मोदक से भरे रहें!'

मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया, 'आप सभी को गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभ कामनाएं दें बप्पा हम सबके जीवन में ज्ञान, सुख-समृद्धि और शांति लाएं. गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया!' बाकी के कई सितारे जैसे अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित और सारा अली खान ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर गणपति बप्पा की तस्वीरें और शुभकामना संदेश शेयर किए.