सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या का प्लान कैसे हुआ फेल?
Antima Pal
2025/08/27 12:28:07 IST
पुलिस के हत्थे चढ़े शूटर्स
गुरुग्राम पुलिस ने सिंगर की हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए पांच शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है.
Credit: social mediaदेर रात की गई कार्रवाई
यह कार्रवाई मंगलवार देर रात गुरुग्राम के सेक्टर-93 में हुई.
Credit: social mediaमुठभेड़ में बदमाशों को धर दबोचा
जब स्पेशल टास्क फोर्स और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद इन बदमाशों को धर दबोचा.
Credit: social mediaचार बदमाशों के पैर में लगी गोली
इस ऑपरेशन में चार शूटरों के पैर में गोली लगी, जबकि एक को बिना चोट के पकड़ा गया.
Credit: social mediaपूछताछ जारी
सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है.
Credit: social mediaसिंगर को बना रहे थे निशाना
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि ये शूटर राहुल फाजिलपुरिया को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे.
Credit: social mediaगैंगस्टरों के इशारे पर कर रहे थे काम
ये बदमाश बिना नंबर प्लेट की इनोवा कार में सवार थे और विदेश में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर काम कर रहे थे.
Credit: social mediaSTF ने भी की फायरिंग
बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की, जिसके जवाब में STF ने भी फायरिंग की.
Credit: social mediaसिंगर की बढ़ाई गई सुरक्षा
राहुल फाजिलपुरिया, जिनके गाने जैसे 'पटाखा गुड़ दी' और 'लाडो' काफी लोकप्रिय हैं, को इस साजिश की जानकारी दी गई है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Credit: social media