menu-icon
India Daily

Param Sundari Comparisons: परम सुंदरी को चेन्नई एक्सप्रेस के साथ कम्पेयर करने वालों से जान्हवी कपूर ने क्या कहा?

Param Sundari Comparisons: बॉलीवुड की मोस्टअवेटेड फिल्म परम सुंदरी को लेकर विवाद छिड़ा है कि फिल्म 2013 में आई चेन्नई एक्सप्रेस की कॉपी है. अब जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर हो रही इन तुलनाओं पर अपना रिएक्शन साझा किया है. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Param Sundari Comparisons
Courtesy: Social Media

Param Sundari Comparisons: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की परम सुंदरी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. लेकिन हाल ही में फिल्म को लेकर एक नया विवाद छिड़ा की ये फिल्म शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 2013 में आई चेन्नई एक्सप्रेस की कॉपी है. अब जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर हो रही इन तुलनाओं पर अपना रिएक्शन साझा किया है. 

बवाल फेन एक्ट्रेस ने कहा कि दीपिका, जिन्होंने एक तमिलियन का रोल निभाया था के विपरीत परम सुंदरी में उनका किरदार आधा मलयाली और आधा तमिल है. उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस को एक 'पॉपुलर' और 'हिट' फिल्म बताया है.

किस फिल्म की कॉपी है जान्हवी कपूर की परम सुंदरी?

अपने एक इंटरव्यू में जान्हवी ने मिर्ची प्लस को बताया, 'मैं इस फिल्म में केरल से हूं, और साउथ के सभी लोगों को एक साथ नहीं रखा जा सकता. यह बिल्कुल अलग माहौल है, और ऐसा नहीं है कि यह कोई दोहराव वाली बात है. 2 स्टेट्स भी ऐसी ही थी, लेकिन यह चेन्नई एक्सप्रेस के बाद आई थी, और इस तरह की फिल्में हर साल रिलीज नहीं होतीं है. मुद्दा यह है कि लोग हमारी तुलना किसी ऐसी चीज से नहीं कर रहे हैं जिसे भुला दिया जाना चाहिए. चेन्नई एक्सप्रेस एक पॉपुलर फिल्म थी, जिसमें पॉपुलर किरदार और कलाकार थे.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने तुलना को बताया 'बड़ी बात' 

इसके अलावा, सिद्धार्थ ने इन तुलनाओं को 'बड़ी बात' बताया और कहा कि यह एक अच्छा संदर्भ है और वह इसे एक तारीफ के तौर पर लेते हैं. एक्टर ने यह भी कहा कि चेन्नई एक्सप्रेस 10 साल पहले रिलीज हुई थी और दोनों फिल्में एक जैसी नहीं हैं.

मल्होत्रा ​​ने बताया कि उन्हें तुलना से कोई आपत्ति नहीं है और दरअसल, वह रोहित शेट्टी की फिल्मों के फैंस हैं, जिन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस को डायरेक्ट किया था. उन्होंने आगे कहा कि दर्शक कुछ पहलुओं को पुरानी यादों के कारण याद रखते हैं, हालांकि उन्हें नहीं लगता कि दोनों फिल्में एक जैसी हैं.