Param Sundari Cleared By CBFC: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी सीन कट के पास कर दिया है. फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट मिला है और यह 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. हालांकि CBFC ने कुछ शब्दों पर आपत्ति जताई और उन्हें म्यूट करने के लिए कहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म के सबटाइटल्स में 'बास्टर्ड' शब्द को 'इडियट' करने के लिए कहा. इसके अलावा 'चर्च', 'ब्लडी' और 'फादर' जैसे शब्दों को म्यूट करने और सबटाइटल्स से हटाने का निर्देश दिया गया. इन बदलावों के बाद फिल्म को हरी झंडी मिल गई. फिल्म की अवधि 136 मिनट यानी 2 घंटे 16 मिनट है.
बिना किसी कांट-छांट के सेंसर बोर्ड से पास हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की 'परम सुंदरी'
'परम सुंदरी' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है, क्योंकि दोनों सितारे अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कई फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस किया था, वहीं जाह्नवी कपूर ने भी अपनी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
'बास्टर्ड', 'ब्लडी' और 'चर्च' जैसे शब्द होंगे म्यूट!
'परम सुंदरी' की कहानी और इसके गाने पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुके हैं. दर्शक इस नई जोड़ी की केमिस्ट्री और कहानी के ट्विस्ट को देखने के लिए बेताब हैं. सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब यह फिल्म अपने रिलीज डेट पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. 29 अगस्त को सिनेमाघरों में 'परम सुंदरी' का जादू देखने के लिए बेताब है.