'सैयारा' एक्ट्रेस अनीत पड्डा का कातिलाना वॉक, फिर क्यों हुई ट्रोल?
Antima Pal
2025/10/13 17:14:11 IST
सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
उनकी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने तो कमाल कर दिया था, लेकिन अब फैशन वर्ल्ड में उनका पहला कदम सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
Credit: social mediaडिजाइनर तरुण तहिलानी के लिए बनी शोस्टॉपर
12 अक्टूबर को नई दिल्ली में हुए लैक्मे फेमिन 2025 ग्रैंड फिनाले में अनीत ने मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलानी के लिए शोस्टॉपर का रोल निभाया.
Credit: social mediaएक्ट्रेस ने पहनी गोल्डन बीजवेल्ड साड़ी-गाउन
गोल्डन बीजवेल्ड साड़ी-गाउन में उनका लुक जादुई था, लेकिन रैंप पर वॉक ने नेटिजंस को ट्रोलिंग के मूड में ला दिया.
Credit: social mediaकई लोगों को नहीं पसंद आया लुक
इस दौरान अनीत के लुक की तो काफी तारीफ हो रही है. हालांकि, उनकी वॉक यूजर्स को पसंद नहीं आई.
Credit: social media'वॉक बिल्कुल अच्छी नहीं'
एक यूजर ने लिखा- अनीत सुंदर लग रही है, लेकिन वॉक बिल्कुल अच्छी नहीं है.
Credit: social media'लैक्मे के फेस के तौर पर नहीं हो पा रही कनेक्ट'
एक ने लिखा- लैक्मे के फेस के तौर पर मैं अनीत से बिल्कुल कनेक्ट नहीं कर पा रही हूं.
Credit: social mediaगोल्डन साड़ी पहन अनीत ने किया वॉक
बता दें कि रैंप वॉक के लिए अनीत ने गोल्डन साड़ी पहनी थी.
Credit: social mediaटाइमलेस ग्रेस इंडियन ड्रेप्स से इंस्पायर
डिजाइनर ने इसे टाइमलेस ग्रेस इंडियन ड्रेप्स से इंस्पायर बताया है.
Credit: social mediaब्रासलेट और ईयररिंग्स के साथ किया कंप्लीट
अनीत ने अपने लुक को ब्रासलेट और ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया.
Credit: social media