'सैयारा' एक्ट्रेस अनीत पड्डा का कातिलाना वॉक, फिर क्यों हुई ट्रोल?
सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
उनकी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने तो कमाल कर दिया था, लेकिन अब फैशन वर्ल्ड में उनका पहला कदम सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
डिजाइनर तरुण तहिलानी के लिए बनी शोस्टॉपर
12 अक्टूबर को नई दिल्ली में हुए लैक्मे फेमिन 2025 ग्रैंड फिनाले में अनीत ने मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलानी के लिए शोस्टॉपर का रोल निभाया.
एक्ट्रेस ने पहनी गोल्डन बीजवेल्ड साड़ी-गाउन
गोल्डन बीजवेल्ड साड़ी-गाउन में उनका लुक जादुई था, लेकिन रैंप पर वॉक ने नेटिजंस को ट्रोलिंग के मूड में ला दिया.
कई लोगों को नहीं पसंद आया लुक
इस दौरान अनीत के लुक की तो काफी तारीफ हो रही है. हालांकि, उनकी वॉक यूजर्स को पसंद नहीं आई.
'वॉक बिल्कुल अच्छी नहीं'
एक यूजर ने लिखा- अनीत सुंदर लग रही है, लेकिन वॉक बिल्कुल अच्छी नहीं है.
'लैक्मे के फेस के तौर पर नहीं हो पा रही कनेक्ट'
एक ने लिखा- लैक्मे के फेस के तौर पर मैं अनीत से बिल्कुल कनेक्ट नहीं कर पा रही हूं.
गोल्डन साड़ी पहन अनीत ने किया वॉक
बता दें कि रैंप वॉक के लिए अनीत ने गोल्डन साड़ी पहनी थी.
टाइमलेस ग्रेस इंडियन ड्रेप्स से इंस्पायर
डिजाइनर ने इसे टाइमलेस ग्रेस इंडियन ड्रेप्स से इंस्पायर बताया है.
ब्रासलेट और ईयररिंग्स के साथ किया कंप्लीट
अनीत ने अपने लुक को ब्रासलेट और ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया.