menu-icon
India Daily

ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, शाहिद कपूर ने ठुकराई थी ये फिल्म, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को मिली थी रातोंरात शोहरत

करण जौहर की 2006 में बनी फिल्म कपूर एंड संस को ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, शाहिद कपूर, फरहान अख्तर और आदित्य रॉय कपूर ने रिजेक्ट कर दिया था. उसके बाद फवाद खान ने राहुल कपूर का समलैंगिक किरदार निभाने के लिए हामी भरी. शकुन बत्रा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kapoor & Sons Film
Courtesy: social media

Kapoor & Sons Film: पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद फवाद खान ने भारत की जवाबी कार्रवाई को शर्मनाक हमला कहा.

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को मिली थी रातोंरात शोहरत

पाकिस्तानी अभिनेता वाणी कपूर के साथ रोमांटिक कॉमेडी अबीर गुलाल के साथ बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे, लेकिन अब फवाद और हनिया आमिर, माहिरा खान और अन्य पाकिस्तानी अभिनेताओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर की गई टिप्पणियों के बाद, यह बेहद असंभव है कि हम आने वाले सालों में किसी भारतीय फिल्म में सीमा पार से किसी अभिनेता को देखेंगे.

कई बड़े सितारों ने ठुकरा दिया था रोल

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स के तले बनी 2006 की फिल्म 'कपूर एंड संस' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी एक डिसफंक्शनल परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें गहराई और रिश्तों की मुश्किलें बखूबी दिखाई गईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए राहुल कपूर का किरदार, जो एक समलैंगिक लेखक का था, कई बड़े सितारों ने ठुकरा दिया था?

बिना किसी हिचक के एक्टर ने स्वीकार किया था रोल

खबरों के मुताबिक ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, शाहिद कपूर, फरहान अख्तर और आदित्य रॉय कपूर को इस किरदार के लिए अप्रोच किया गया था. इन सितारों ने अलग-अलग कारणों से इस रोल को करने से मना कर दिया. कुछ का मानना था कि उस समय भारतीय सिनेमा में समलैंगिक किरदार को मुख्यधारा में स्वीकार करना जोखिम भरा हो सकता था. इसके बाद यह रोल पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के पास गया, जिन्होंने इसे बिना किसी हिचक के स्वीकार किया.

दर्शकों ने की थी फवाद खान की एक्टिंग की जमकर तारीफ

फवाद ने राहुल कपूर के किरदार को इतनी गहराई से निभाया कि दर्शकों ने उनकी जमकर तारीफ की. 'कपूर एंड संस' में फवाद के अलावा रिया कपूर के रूप में अलिया भट्ट और अर्जुन कपूर के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी शानदार अभिनय किया. फिल्म में रत्ना पाठक शाह और राजत कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई. यह फिल्म न केवल अपने संवेदनशील विषय के लिए चर्चा में रही, बल्कि परिवार, प्यार जैसे मुद्दों को छूने के लिए भी सराही गई. बॉक्स ऑफिस पर 'कपूर एंड संस' ने शानदार परफॉर्म किया और इसे ब्लॉकबस्टर का दर्जा मिला. फिल्म की सफलता ने यह साबित किया कि दर्शक अच्छी कहानियों को खुले दिल से स्वीकार करते हैं.