menu-icon
India Daily

हिजबुल मुजाहिद्दीन ने 12 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस के सिर से छिन लिया था पिता का साया, आतंकियों ने की थी निर्मम हत्या

इस एक्ट्रेस के पिता सेना में जवान थे. कश्मीर में पोस्टिंग के दौरान उन्हें हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने किडनैप कर लिया था. इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. उस दौरान एक्ट्रेस की उम्र महज 12 साल की थी. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Nimrat Kaur Father
Courtesy: social media

Nimrat Kaur Father: बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में दमदार अभिनय किया है. 43 साल की उम्र में भी इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है. इस एक्ट्रेस का कोई बैकग्राउंड नहीं था, लेकिन वह आर्मी बैकग्राउंड से आई थीं. इस अभिनेत्री के पिता भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात थे. कश्मीर में अपनी पोस्टिंग के दौरान उनके पिता की हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने हत्या कर दी थी. उस समय यह एक्ट्रेस महज 12 साल की थी. हम बात कर रहे हैं निमरत कौर की...

एक्ट्रेस ने सुनाई अपने पिता की दर्दनाक कहानी

ईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में निमरत कौर ने अपने पिता मेजर भूपेंद्र सिंह के बारे में बात की, जो 44 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता इंजीनियर थे और वेरीनाग में तैनात थे. निमरत ने बताया कि चूंकि कश्मीर युद्ध का मैदान था और वहां के सैनिक अपने परिवार को साथ नहीं रख सकते थे, इसलिए उनके पिता अकेले वहां शिफ्ट हो गए और वह अपने परिवार के साथ पटियाला में रह रही थीं. जब उनकी जिंदगी में यह बड़ी घटना घटी, तब वह महज 12 साल की थीं.

अभिनेत्री के पिता इसी जगह पर तैनात थे

इस इंटरव्यू में निमरत कौर ने बताया कि 'वह एक युवा आर्मी मेजर, इंजीनियर थे, जो वेरीनाग नामक जगह पर आर्मी बॉर्डर एरिया में तैनात थे. अगर आप जम्मू से श्रीनगर जाते हैं, तो रास्ते में जवाहर सुरंग नामक एक सुरंग है और उसके बाद पहली घाटी वेरीनाग ही है. कश्मीर एक ऐसी जगह थी, जहां फैजी अपने परिवार को अपने साथ नहीं रख सकते थे. इसलिए जब वह कश्मीर गए, तो हम पटियाला में रहे.' इंटरव्यू में आगे बताते हुए निमरत ने बताया कि जनवरी 1994 में वह कश्मीर में तैनात थे. उन पर उस समय हमला हुआ, जब वह अपने ऑफिस में थे. निमरत ने खुलासा किया कि जब उन्हें अपने पिता के किडनैप होने की खबर मिली, तो उनका शव पहले ही दिल्ली लाया जा चुका था.