menu-icon
India Daily

उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती के खिलाफ ईडी का बड़ा एक्शन, सट्टेबाजी ऐप मामले में समन जारी कर दिल्ली बुलाया

ईडी की ओर से बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को भी समन जारी किया गया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ईडी का यह एक्शन 1xBet सट्टेबाजी मामले से जुड़ा है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
ED summons Urvashi Rautela and Mimi Chakrabarty
Courtesy: Social Media

ED summons Urvashi Rautela and Mimi Chakrabarty: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से 1xBet सट्टेबाजी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को समन जारी किया गया है. जिसमें उन्हें 16 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को भी इसी मामले में ईडी ने तलब किया है और उन्हें 15 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों को कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. 

भारतीय क्रिकेटरों से भी घंटों पूछताछ 

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इससे पहले इसी सट्टेबाजी ऐप मामले में कई हाई प्रोफाइल लोगों का नाम सामने आ चुका है. ईडी ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना से इसी मामले में आठ घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी. इन क्रिकेटरों का नाम इस ऐप से कुछ विज्ञापन से जुड़े मामले में आया था. जिसके बारे में जानने के लिए ईडी ने दोनों खिलाड़ियों से लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की थी.

क्रिकेटर इंडस्ट्री के बाद अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस चेहरे का भी नाम इस ऐप से जु़ड़ने लगा है. 1xBet एक सट्टेबाजी ऐप था, जिसपर केंद्र सरकार की ओर से हाल में ही कानून के माध्यम से प्रतिबंध लगा दिया गया. इतना ही नहीं सरकार की ओर से उन सभी ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर प्रतिबंध लगा दिए गए, जिनमें वास्तविक धन लगाए जाते थे. 

गेमिंग ऐप को लेकर पहले भी मचा बवाल

गेमिंग कंपनी की वेबसाइट दावा करती है कि वे अपने उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन क्रिकेट, फुटबॉल और टेनिस के साथ-साथ और भी कई खेल पर सट्टेबाजी का ऑप्शन है. साथ ही आप इस गेम का भुगतान टेलीग्राम के माध्यम से कर सकते हैं. साइप्रस मुख्यालय वाली ये कंपनी कई देशों में विवादों से घिर चुकी है. पैसों की लेने-देन में गड़बड़ी को देखते हुए इस ऐप को यूके, अमेरिका, रूस और स्पेन जैसे बड़े देशों में बंद कर दिया गया. हालांकि इससे पहले महादेव सट्टा ऐप मामले को लेकर भी इससे बवाल मचा था. इस ऐप में बॉलीवुड के कई सितारों के नाम जुड़े थे. इस तरह की धोखाधड़ी को देखते हुए सरकार सख्ती बढ़ा दी है.