Delhi Road Accident: दिल्ली के रिंग रोड पर दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रविवार दोपहर एक भीषण दुर्घटना में वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, धौला कुआं-दिल्ली कैंट मार्ग पर मेट्रो पिलर नंबर 67 के पास भारी ट्रैफिक जाम की सूचना पर तीन पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक BMW कार सड़क पर तिरछी खड़ी थी, जबकि एक मोटरसाइकिल सेंट्रल डिवाइडर के पास थी.
BMW कार ने मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि BMW कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि BMW को एक महिला चला रही थी. इस टक्कर से मोटरसाइकिल सेंट्रल डिवाइडर से टकराई फिर बाईं ओर चल रही एक बस से जा टकराई. टक्कर के तुरंत बाद BMW चला रही महिला और उनके पति ने टैक्सी किराए पर ली और दो घायल पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत
मोटरसाइकिल सवार नवजोत सिंह, जो हरि नगर के निवासी और वित्त मंत्रालय में कर्मचारी थे, ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उनकी पत्नी, जो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी थीं, गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है.
BMW सवार भी घायल
BMW चला रही महिला और उनके पति, जो गुरुग्राम के व्यवसायी हैं, भी इस हादसे में घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने बताया कि उनकी चिकित्सा स्थिति के कारण अभी तक उनके बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं.
क्राइम और FSL टीम की जांच
हादसे की जगह पर क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम ने विस्तृत जांच की. हादसे में शामिल दोनों वाहन BMW और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच के लिए भेजा गया है.
FIR दर्ज, कानूनी कार्रवाई शुरू
इस घटना के संबंध में FIR दर्ज की जा रही है. पुलिस ने पुष्टि की कि चल रही जांच और फॉरेंसिक निष्कर्षों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मामला जांच के अधीन है. कानून के अनुसार कार्रवाई शुरू की जा रही है.”