menu-icon
India Daily

जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तोड़ा भुवी का रिकॉर्ड, टी20 में किया कारनामा

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में बुमराह ने अपनी शुरुआती सफलता दूसरे ओवर में हासिल की, जब उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को 3 रन पर आउट कराया. हारिस का शिकार हार्दिक पांड्या ने कैच लपककर किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jaspreet Bumrah
Courtesy: Social Media

India vs Pakistan Asia Cup 2025: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 एशिया कप 2025 अपनी काबिलियत एक बार फिर साबित कर दी. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. इस प्रदर्शन के दम पर वे टी20 अंतरराष्ट्रीय (टी20आई) क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए. 

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में बुमराह ने अपनी शुरुआती सफलता दूसरे ओवर में हासिल की, जब उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को 3 रन पर आउट कराया. हारिस का शिकार हार्दिक पांड्या ने कैच लपककर किया. इसके बाद बुमराह ने अपनी चालाकी भरी गेंदबाजी से पाकिस्तान को दबाव में रखा. मैच के 19वें ओवर में उन्होंने सूफियान मुकीम को 10 रन पर बोल्ड करके अपनी दूसरी सफलता हासिल की.

इससे पहले, बुमराह ने एशिया कप के उद्घाटन मैच में यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेलते हुए अपनी वापसी दर्ज की थी. चोट के कारण 438 दिनों से टी20 में विकेट लेने से वंचित बुमराह ने यूएई के ओपनर अलीशान शराफू को एक सटीक यॉर्कर पर पवेलियन भेजा था. इस विकेट के साथ उनके नाम 90 विकेट हो गए थे. लेकिन पाकिस्तान मैच ने उन्हें एक कदम और आगे ले जाकर 92 विकेट तक पहुंचा दिया. भुवनेश्वर कुमार पांचवें स्थान पर चले गए हैं.

टी20 मे विकेट

बुमराह ने अब तक 72 टी20आई मैचों में कुल 92 विकेट हासिल कर लिए हैं. इस उपलब्धि से उन्होंने अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया, जो अब सूची में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. 35 वर्षीय भुवनेश्वर ने भारत के लिए टी20आई में 87 मैच खेलकर 90 विकेट लिए थे, लेकिन नवंबर 2022 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद वे मैदान से दूर हैं. टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम है, जिन्होंने 63 मैचों में 99 विकेट चटकाए हैं. दूसरे स्थान पर लेग स्पिनर युजवेंद चहल हैं, जिनके नाम 80 मैचों में 96 विकेट दर्ज हैं. तीसरे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने 116 मैचों में 95 विकेट लिए हैं.