Fatima Shaikh Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में एक्टर विजय वर्मा के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने साफ कहा कि वह सिंगल हैं और उनकी जिंदगी में कोई खास शख्स नहीं है. यह बयान उनकी अपकमिंग फिल्म 'आप जैसा कोई' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आया, जहां फातिमा ने मजेदार अंदाज में कहा, 'अच्छे लड़के सिर्फ फिल्मों में होते हैं.'
पिछले कुछ समय से फातिमा सना शेख और विजय वर्मा के रिश्ते की चर्चाएं जोरों पर थीं. दोनों को मुंबई के एक कैफे के बाहर हंसते और गले मिलते देखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते की खबरें वायरल हो गईं. इन अफवाहों को और हवा तब मिली जब यह पता चला कि दोनों जल्द ही फिल्म 'गुस्ताख इश्क' में एक साथ नजर आएंगे. हालांकि, फातिमा ने इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया और स्पष्ट किया कि वह फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं.
'आप जैसा कोई' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फातिमा से उनके रिलेशनशिप स्टेटस और प्यार के बारे में सवाल किया गया. उन्होंने जवाब दिया, 'प्यार वो है जहां दो लोग एक-दूसरे का सम्मान करें और एक-दूसरे की राय सुनें. रिश्ते में समझौता जरूरी है, लेकिन अपनी पहचान खोए बिना.' जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी जिंदगी में ऐसा कोई शख्स है, तो फातिमा ने हंसते हुए कहा, 'अच्छे लड़के ही नहीं हैं यार... मेरी जिंदगी में कोई नहीं है.' इस मजेदार जवाब ने वहां मौजूद सभी को हंसा दिया.
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के रिश्ते की चर्चाएं भी बॉलीवुड में खूब हुई थीं. दोनों ने 2023 में 'लस्ट स्टोरीज 2' के सेट पर मुलाकात की थी और उनके रिश्ते की खबरें सुर्खियों में रही थीं. हालांकि, मार्च 2025 में उनके ब्रेकअप की खबरें आईं. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि तमन्ना शादी के लिए तैयार थीं, लेकिन विजय अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे. दोनों ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया. इसके बाद विजय और फातिमा को एक साथ देखे जाने से नई अफवाहें शुरू हुईं.