menu-icon
India Daily

शुभांशु शुक्ला के एक्सिओम 4 मिशन की ISS डॉकिंग आज, जानें कहां देखें लाइवस्ट्रीमिंग

Axiom-4 ISS Docking: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एक्सिओम 4 मिशन के तहत अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गए हैं. अगर आप इसे लाइव देखना चाहते हैं, तो कहां देखा जा सकता है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Axiom-4 ISS Docking

Axiom-4 ISS Docking: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एक्सिओम 4 मिशन के तहत अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गए हैं. वो स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए उड़ान भर रहे हैं, जिसे फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट का उपयोग करके लॉन्च किया गया था. यह प्रक्षेपण 25 जून को दोपहर 12:01 बजे (आईएसटी) हुआ. 

अभी, अंतरिक्ष यान आईएसएस के रास्ते पर है और स्टेशन के हार्मनी मॉड्यूल से जुड़ने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है. नासा के अनुसार, अंतरिक्ष यान 26 जून को सुबह 7 बजे ईडीटी (शाम 4:30 बजे IST) पर आईएसएस से जुड़ जाएगा. अगर आप इसे लाइव देखना चाहते हैं, तो नीचे देख कहां देखा जा सकता है. 

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग: 

इसकी कवरेज सुबह 5 बजे ईडीटी (दोपहर 2:30 बजे IST) से शुरू होगी. आप नासा+, स्पेसएक्स या एक्सिओम स्पेस के आधिकारिक चैनलों पर लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं. वीडियो में वह क्षण दिखाया जाएगा, जब अंतरिक्ष यान आईएसएस पर पहुंचेगा और नए अंतरिक्ष यात्रियों का नासा की मौजूदा टीम, एक्सपीडिशन 73 द्वारा एक स्पेशल समारोह में स्वागत किया जाएगा.

कौन-कौन है इस मिशन में शामिल: 

अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने के बाद, वो लगभग दो हफ्ते तक वहां रहेंगे. इस दौरान, वो साइंटिफिक रिसर्च, एजुकेशनल प्रोग्राम्स और कमर्शियल स्पे प्रोजेक्ट्स में शामिल होंगे. इस मिशन का नेतृत्व नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन कर रही हैं, जो अब एक्सिओम स्पेस के साथ काम करती हैं. उनके साथ इसरो (भारत) से शुभांशु शुक्ला भी हैं, जो इस मिशन के पायलट हैं. अन्य दो चालक दल के सदस्य पोलैंड से स्लावोज उज्नान्स्की-विस्निएव्स्की हैं, जो यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं, हंगरी से टिबोर कापू हैं, जो HUNOR कार्यक्रम (हंगेरियन टू ऑर्बिट) का प्रतिनिधित्व करते हैं.

यह मिशन भारत के लिए एक बड़ा क्षण है, क्योंकि शुभांशु अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले कुछ भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों में से एक बन गए हैं.