menu-icon
India Daily

Arjun Kapoor Birthday: अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर करण जौहर ने दिल खोलकर लुटाया प्यार, भूमि पेडनेकर ने भी शेयर की पोस्ट

Arjun Kapoor Birthday: अर्जुन कपूर आज 26 जून को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दीं हैं. खास तौर पर करण जौहर और भूमि पेडनेकर ने अपने मजेदार और प्यार भरे संदेशों से अर्जुन का दिन और खास बना दिया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Arjun Kapoor Birthday
Courtesy: Social Media

Arjun Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आज 40 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दीं हैं. खास तौर पर करण जौहर और भूमि पेडनेकर ने अपने मजेदार और प्यार भरे संदेशों से अर्जुन का दिन और खास बना दिया है. फिल्म मेकर करण जौहर ने अर्जुन कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने अर्जुन की एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'किसी भी कमरे में सबसे मजेदार आदमी! यारों का यार और दिल में ढेर सारा प्यार! हैप्पी बर्थडे फुबू!'.

अपनी पोस्ट में करण ने अर्जुन को 'फुबू' कहकर पुकारा और उनके लिए लाल दिल वाला इमोजी भी जोड़ा. उन्होंने कामना की कि अर्जुन का आने वाला दशक शानदार हो. करण और अर्जुन की दोस्ती '2 स्टेट्स' जैसी फिल्मों से जगजाहिर है.

भूमि पेडनेकर ने भी दी बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी अपने सह-कलाकार अर्जुन को जन्मदिन की बधाई दी. दोनों ने हाल ही में फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में साथ काम किया था. भूमि ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'जन्मदिन मुबारक @arjunkapoor, आप सबसे शानदार हैं!' उनका यह संदेश छोटा लेकिन दिल को छूने वाला था.

Arjun Kapoor Birthday
Arjun Kapoor Birthday Instagram
Arjun Kapoor Birthday
Arjun Kapoor Birthday Instagram

अर्जुन कपूर का फिल्मी सफर

काम की बात करें तो अर्जुन कपूर ने 2012 में फिल्म 'इश्कजादे' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा थीं. इसके बाद उन्होंने 'गुंडे', '2 स्टेट्स', 'तेवर', 'फाइंडिंग फैनी', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'मुबारकां', 'भूत पुलिस' और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अर्जुन अपनी हास्य और भावनात्मक भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं.

अर्जुन को हाल ही में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में देखा गया. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह अहम किरदारों में दिखाई दीं थी. मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है. फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया.