menu-icon
India Daily

'मैंने एयर इंडिया विमान क्रैश किया', प्रेम में धोखा मिलने पर महिला ने प्रेमी से बदला लेने के लिए बनाया खतरनाक प्लान

अहमदाबाद पुलिस ने सोमवार को रेने जोशिल्डा को गिरफ्तार किया, जो तमिलनाडु में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी डेलॉइट में सीनियर कंसल्टेंट है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
I crashed the Air India plane woman made a dangerous plan to take revenge from her lover

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना और नरेंद्र मोदी स्टेडियम सहित 12 राज्यों में कई स्थानों पर बम धमकियों की जांच ने एक हैरान करने वाला मोड़ लिया. चेन्नई की एक महिला रेने जोशिल्डा, को प्रेम में ठुकराए जाने के बाद बदले की भावना से प्रेरित होकर इन धमकियों के पीछे पाया गया.

प्रेम में असफलता और बदले की साजिश

अहमदाबाद पुलिस ने सोमवार को रेने जोशिल्डा को गिरफ्तार किया, जो तमिलनाडु में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी डेलॉइट में सीनियर कंसल्टेंट है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शरद सिंघल ने बताया, “वह दिविज प्रभाकर से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन यह प्रेम एकतरफा था.” उन्होंने कहा, “फरवरी में प्रभाकर के किसी और से शादी करने पर उनके सपने टूट गए, जिससे वह घृणा और बदले की भावना से भर गई.”

साइबर धोखाधड़ी का जाल

रेने, जो रोबोटिक्स में प्रशिक्षित इंजीनियर है, ने प्रभाकर के नाम से नकली ईमेल आईडी बनाईं और वीपीएन, वर्चुअल फोन नंबर और डार्क वेब का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपाई. उसने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बीजे मेडिकल कॉलेज और स्कूलों सहित कई स्थानों पर धमकी भरे ईमेल भेजे. एक ईमेल में लिखा था, “नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बम सफलतापूर्वक लगाया गया. स्टेडियम को बचा सको तो बचा लो.” 

विमान दुर्घटना का दावा
12 जून को अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में हुए एयर इंडिया विमान क्रैश का जिक्र करते हुए एक ईमेल में लिखा था, “अब तुम्हें हमारी ताकत पता चली. जैसा हमने कल मेल भेजा, हमने पूर्व सीएम के साथ एयर इंडिया विमान क्रैश किया. अब तुम जान गए कि हम मजाक नहीं कर रहे.” उसने 2023 में हैदराबाद के लेमन ट्री होटल में बलात्कार के मामले को उजागर करने का दावा भी किया.

व्यापक साइबर जांच
सिंघल ने कहा, “हम लंबे समय से उसका पीछा कर रहे थे. वह बहुत चालाक थी और अपनी वर्चुअल गतिविधियां छिपा रही थी, लेकिन एक छोटी गलती के कारण हमने उसे चेन्नई में उसके घर से पकड़ लिया.” उसने 13 ईमेल नरेंद्र मोदी स्टेडियम, 4 जेनेवा लिबरल स्कूल, 3 दिव्य ज्योति स्कूल और 1 बीजे मेडिकल कॉलेज को भेजे.