menu-icon
India Daily

जब स्टेज पर नशे में धुत लोगों ने इस सिंगर के साथ की थी गंदी हरकत, सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी चीजें

Jonita Gandhi: जोनिता गांधी, जिन्हें ‘व्हाट झुमका’ और ‘दिल का टेलीफोन’ जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हुए उत्पीड़न और लाइव इवेंट्स में बदतमीजी के अपने परेशान करने वाले अनुभव साझा किए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jonita Gandhi
Courtesy: Social Media

Jonita Gandhi: मशहूर सिंगर जोनिता गांधी, जिन्हें ‘व्हाट झुमका’ और ‘दिल का टेलीफोन’ जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हुए उत्पीड़न और लाइव इवेंट्स में बदतमीजी के अपने परेशान करने वाले अनुभव साझा किए. जोनिता ने बताया कि कैसे एक ट्रोल ने इंस्टाग्राम पर उनके चेहरे को एक अश्लील तस्वीर के साथ जोड़ा, जिसे उन्होंने 'घृणित' और 'उत्पीड़न' करार दिया. साथ ही, उन्होंने स्टेज पर नशे में धुत लोगों की हरकतों का भी जिक्र किया, जो उनके साथ डांस करने की कोशिश करते हैं.

जोनिता ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह अपने इंस्टाग्राम की जांच कर रही थीं, जब उन्हें एक परेशान करने वाली स्टोरी में टैग किया गया. उन्होंने कहा, 'मुझे किसी की ‘क्लोज फ्रेंड्स’ लिस्ट में जोड़ा गया था. उनकी स्टोरी में एक निजी अंग की तस्वीर थी, जिसमें मेरी तस्वीर बैकग्राउंड में थी. यह घृणित है. यह साफ तौर पर उत्पीड़न है.' 

इंस्टाग्राम ट्रोलिंग पर जोनिता गांधी

जोनिता ने ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट करने की बात कही, लेकिन चिंता जताई कि उनकी मां उनके सोशल मीडिया पेज पर ऐसी चीजें देख सकती हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे इन चीजों की परवाह नहीं, लेकिन मैं अपनी मां को ऐसी चीजों से बचाना चाहती हूँ. ये लोग सिर्फ ध्यान खींचना चाहते हैं. मैंने कई लोगों को ब्लॉक किया है.' 

स्टेज पर नशे में धुत लोगों की हरकतें

जोनिता ने लाइव इवेंट्स में हुए परेशान करने वाले अनुभव भी साझा किए. उन्होंने बताया, 'कुछ लोग स्टेज पर चढ़ आते हैं और कहते हैं कि वे मेरे साथ गाना चाहते हैं. यह बहुत परेशान करने वाला है. कुछ नशे में धुत लोग मेरे साथ डांस करने की कोशिश करते हैं. मैं उन्हें कहती हूं, ‘पीछे हटो, अपनी जगह जानो.' 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं ऐसी स्थिति में व्यंग्यात्मक जवाब देती हूँ, लेकिन ये लोग इतने नशे में होते हैं कि उन्हें व्यंग्य समझ ही नहीं आता.' जोनिता ने यह भी बताया कि वह केवल उन लोगों के लिए परफॉर्म करती हैं, जो उनकी कला की कद्र करते हैं, न कि उन लोगों के लिए जो सिर्फ एक महिला कलाकार को देखना चाहते हैं.