menu-icon
India Daily

Fathers Day: फादर्स डे पर पति केएल राहुल को मिस कर रही हैं अथिया शेट्टी, पिता और ससुर के साथ शेयर की प्यारी तस्वीरें

Fathers Day: अथिया शेट्टी ने फादर्स डे के मौके पर अपने पति, क्रिकेटर केएल राहुल, अपने पिता सुनील शेट्टी और ससुर डॉ. के.एन. लोकेश को भावुक अंदाज में शुभकामनाएं दीं है. केएल राहुल इस समय भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं, और अथिया ने लिखा कि वह उन्हें बहुत मिस कर रही हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Fathers Day
Courtesy: Social Media

Fathers Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने फादर्स डे के मौके पर अपने पति, क्रिकेटर केएल राहुल, अपने पिता सुनील शेट्टी और ससुर डॉ. के.एन. लोकेश को भावुक अंदाज में शुभकामनाएं दीं है. अथिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने केएल राहुल के पहले फादर्स डे को खास बनाया. केएल राहुल इस समय भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं, और अथिया ने लिखा कि वह उन्हें बहुत मिस कर रही हैं.

अथिया ने अपनी बेटी इवारा के छोटे पैरों की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें केएल राहुल उन्हें थामे हुए हैं. उन्होंने लिखा, 'सबसे अच्छे को पहला फादर्स डे मुबारक. हम आपको याद करते हैं. @klrahul.' यह तस्वीर फैंस के लिए बेहद खास थी, क्योंकि यह केएल राहुल और उनकी बेटी के बीच के प्यारे रिश्ते को दर्शाती है.

Fathers Day
Fathers Day Instagram

सुनील शेट्टी और ससुर के लिए भी भेजा प्यार

इसके अलावा, अथिया ने अपनी हल्दी सेरेमनी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने पिता सुनील शेट्टी के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा, 'मेरी सबसे बड़ी ताकत को फादर्स डे की शुभकामनाएं. लव यू. @suniel.shetty.' अथिया ने केएल राहुल के पिता डॉ. के.एन. लोकेश के साथ उनकी एक तस्वीर भी शेयर की और दिल वाले इमोजी के साथ फादर्स डे की बधाई दी.

Fathers Day
Fathers Day Instagram

अथिया और केएल राहुल की पैरेंटहुड जर्नी

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 24 मार्च 2025 को अपनी पहली संतान, बेटी इवारा का स्वागत किया. दंपति ने अप्रैल 2025 में अपनी बेटी का नाम और पहली झलक साझा की थी. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में केएल राहुल अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आए, जबकि अथिया उनके बगल में खड़ी थीं. उन्होंने लिखा, 'हमारी बेटी, हमारी सब कुछ. इवारा/इवारा ~ भगवान का उपहार.' अथिया ने अपनी स्टोरी में बेटी का पूरा नाम बताया—इवारा विपुला राहुल. उन्होंने लिखा, 'इवारा का मतलब है भगवान का उपहार. विपुला, उनकी परनानी और रक्षक के सम्मान में. राहुल, उनके पापा,' 

अथिया और केएल राहुल ने जनवरी 2023 में सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी की थी. नवंबर 2024 में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जिसमें लिखा था, 'हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द आ रहा है. 2025.'