Trump Iran Warning: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ईरान को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, 'अगर ईरान ने अमेरिका पर किसी भी रूप में हमला किया, तो हमारी सेना की पूरी ताकत तुम पर ऐसी टूट पड़ेगी जैसी पहले कभी नहीं देखी गई होगी.' ट्रंप की यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब इजरायल ने तेहरान स्थित ईरान के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय और बुशहर प्रांत के साउथ पार्स गैस क्षेत्र से जुड़े एक प्राकृतिक गैस प्रोसेसिंग यूनिट को निशाना बनाया.
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अमेरिका ने ईरान पर इजरायल के इन हमलों में कोई भूमिका नहीं निभाई है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर उन्हें मौका मिले तो 'वह ईरान और इजरायल के बीच समझौता कराकर यह संघर्ष आसानी से खत्म कर सकते हैं.'
इजरायल द्वारा ईरान पर की गई रातभर की बमबारी के बाद ईरान ने अमेरिका के साथ प्रस्तावित छठे दौर की परमाणु वार्ता रद्द कर दी है. इससे पश्चिम एशिया में कूटनीतिक तनाव और बढ़ गया है.
शनिवार रात शुरू हुए ईरानी मिसाइल हमलों में इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाया गया. बत याम शहर के मेयर के अनुसार, एक हमले में चार लोगों की मौत और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा, इजरायली एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि कुल सात लोग मारे गए, जिनमें एक 10 साल का बच्चा और 20 वर्षीया युवती भी शामिल हैं. करीब 140 लोग घायल हुए हैं. कितनी इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं, इसका आकलन अभी जारी है.
ईरान और इजरायल के बीच जारी हमलों ने पश्चिम एशिया को युद्ध के मुहाने पर ला खड़ा किया है. ऐसे में ट्रंप की यह तीखी प्रतिक्रिया संकेत देती है कि यदि ईरान ने अमेरिका के किसी भी हित को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं.