menu-icon
India Daily

Ba***ds Of Bollywood First Look Out: शाहरुख खान स्टाइल में आर्यन खान की एंट्री! 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला लुक आया सामने

Ba***ds Of Bollywood First Look Out: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने निर्देशन की दुनिया में धमाकेदार डेब्यू किया है. उनकी पहली वेब सीरीज ‘Ba***ds Of Bollywood’ का पहला लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. प्रोमो में ग्लैमर के पीछे छिपे बॉलीवुड के अंधेरे राज की झलक दिखाई गई है, जिसे देखकर फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ba___ds Of Bollywood First Look Out
Courtesy: X

Ba***ds Of Bollywood First Look Out: फैंस जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह आखिरकार आ ही गया. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत करते हुए अपनी पहली वेब सीरीज Ba***ds Of Bollywood का पहला लुक रिलीज कर दिया है. रविवार को सामने आए इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

प्रोमो की शुरुआत आर्यन खान के अपने पिता शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें के आइकॉनिक डायलॉग, 'एक लड़की थी दीवानी सी', को दोहराने से होती है. इसके बाद उन्होंने अहम किरदार लक्ष्य लालवानी और सहर बंबा का परिचय कराया. शुरुआत में सब कुछ क्लासिक अंदाज में चलता है, लेकिन अचानक ही कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जो यह साफ कर देता है कि यह सीरीज बॉलीवुड की किसी आम चमक-दमक वाली कहानी जैसी नहीं होने वाली है. 

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रोमो रिलीज

प्रोमो में आर्यन खान कहते हैं, 'थोड़ा ज्यादा हो गया ना? आदत डाल लो… क्योंकि मेरा शो भी थोड़ा ज्यादा है.' इसी डायलॉग के साथ शो दर्शकों को लेकर जाता है ग्लैमर और शोहरत के पीछे छिपी बॉलीवुड की अंधेरी हकीकतों की ओर.

प्रोमो में मोना सिंह और मनोज पाहवा की दमदार मौजूदगी की झलक मिलती है. इसके अलावा एक बैकशॉट भी दिखाया गया है, जिसे देखकर कई फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह रणवीर सिंह हो सकते हैं. शो में शाहरुख खान के कैमियो की चर्चा भी जोरों पर है, लेकिन मेकर्स ने इसे अभी पूरी तरह गुप्त रखा है.

शाहरुख खान का रिएक्शन

शाहरुख खान ने भी अपने बेटे की इस डेब्यू डायरेक्शन पर गर्व जताते हुए X पर प्रोमो शेयर किया और लिखा, 'आपने मांगा और नेटफ्लिक्स ने पूरा कर दिया… ये थोड़ा ज्यादा हो गया नहीं? पर आदत डाल लो… क्योंकि ‘The Ba**ds Of Bollywood’ प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज होगा.'

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा. हालांकि, आधिकारिक रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन फैंस का उत्साह देखकर यह साफ है कि जैसे ही तारीख सामने आएगी, सोशल मीडिया पर इसका शोर और भी तेज हो जाएगा.