Elvish Yadav House Firing: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर रविवार सुबह तड़के गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उनके घर पर लगभग 25-30 राउंड फायरिंग की हैं. घटना के चौंकाने वाले नजारे अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें दरवाजों, छत और खिड़कियों पर गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं.
ऑनलाइन सामने आए वीडियो में घर के पार्किंग एरिया की छत, गेट के पास और पहली-दूसरी मंजिल की बालकनी तक गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं. फायरिंग की वजह से घर की एक खिड़की का शीशा भी टूट गया. गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ.
एल्विश यादव के पिता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश लोग दिखे. इनमें से दो गेट पर खड़े होकर गोलियां चला रहे थे, जबकि तीसरा बाइक पर इंतजार कर रहा था. घटना रविवार सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच हुई, जब सेक्टर 57 का इलाका पूरी तरह सुनसान था.
#WATCH | Haryana: Visuals from the residence of YouTuber and Big Boss OTT winner Elvish Yadav in Gurugram, where three masked miscreants opened fire at around 5:30 AM this morning. pic.twitter.com/dfABTnW82g
— ANI (@ANI) August 17, 2025
एल्विश के पिता के मुताबिक, इस हमले से पहले परिवार को किसी तरह की धमकी या चेतावनी नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि जब गोलियां चलीं, तब वे सभी घर पर सो रहे थे. हमले के समय एल्विश खुद घर पर मौजूद नहीं था.
🚨SHOCKING. Dozens of rounds FIRED at Elvish Yadav’s house in Gurugram Sec-56 at 6 AM
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) August 17, 2025
~ 3 shooters carried out the attack
Celebrating Hindu fests to fearlessly EXPOSING anti-Hindu ecosystem, Elvish has earned both Love & ENEMIES. Prayers for his safety🙏 pic.twitter.com/Jc2ZGhYJRh
गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हमलावरों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अब तक एल्विश यादव ने इस भयावह हमले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. फैंस और फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं.