menu-icon
India Daily

Drishyam 3 Confirmed: खत्म हुआ 'दृश्यम 3' का इंतजार, फिर विजय सलगांवकर बनेंगे अजय देवगन, खुलेगा 2 अक्टूबर का राज

Drishyam 3 Confirmed: अजय देवगन की 'दृश्यम' फ्रैंचाइजी ने 2015 में पहली फिल्म और 2022 में इसके सीक्वल 'दृश्यम 2' के साथ दर्शकों का दिल जीता. विजय सलगांवकर की रोमांचक कहानी, शानदार अभिनय और जबरदस्त सस्पेंस ने दोनों फिल्मों को ब्लॉकबस्टर बनाया. अब फैंस की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Drishyam 3 Confirmed
Courtesy: Social Media

Drishyam 3 Confirmed: बॉलीवुड के दमदार एक्टर अजय देवगन की 'दृश्यम' फ्रैंचाइजी ने 2015 में पहली फिल्म और 2022 में इसके सीक्वल 'दृश्यम 2' के साथ दर्शकों का दिल जीता. विजय सलगांवकर की रोमांचक कहानी, शानदार अभिनय और जबरदस्त सस्पेंस ने दोनों फिल्मों को ब्लॉकबस्टर बनाया. अब फैंस की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो रही है.

'दृश्यम 3' की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, और यह फ्रैंचाइजी एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार है. पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दिए पत्र में चार बड़े अपडेट्स साझा किए हैं, जो फैंस को उत्साहित कर रहे हैं.  

अजय देवगन फिर बनेंगे विजय सलगांवकर

पैनोरमा स्टूडियोज ने पुष्टि की है कि 'दृश्यम 3' में भी अजय देवगन ही विजय सलगांवकर की भूमिका निभाएंगे. उनकी पहली दो फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस ने इस किरदार को दर्शकों के दिलों में बसा दिया. एक साधारण केबल ऑपरेटर से स्मार्ट रणनीतिकार तक का उनका सफर फैंस को फिर से देखने का इंतजार है. अजय की एक्टिंग और इस किरदार की गहराई 'दृश्यम 3' को और रोमांचक बनाएगी.  

'दृश्यम 2' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक 'दृश्यम 3' में भी डायरेक्शन की कमान संभालेंगे. उनकी पिछली फिल्म में सस्पेंस और ड्रामा का तालमेल दर्शकों को खूब पसंद आया था. पाठक की कहानी को पेश करने की शैली और ट्विस्ट्स ने 'दृश्यम 2' को ब्लॉकबस्टर बनाया. अब फैंस उनकी अगली पेशकश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  

प्रोडक्शन में डिजिटल 18 का साथ

पैनोरमा स्टूडियोज ने बीएसई को सूचित किया कि उन्होंने 'दृश्यम 3' के सह-निर्माण के लिए डिजिटल 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है. यह साझेदारी फिल्म को और भव्य बनाने में मदद करेगी. इससे पहले पैनोरमा स्टूडियोज, टी-सीरीज और वायकॉम18 स्टूडियोज ने 'दृश्यम 2' को सफल बनाया था, और अब नया सहयोग इस फ्रैंचाइज़ी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.  

'दृश्यम 3' की घोषणा सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशन, 2015 के तहत की गई है. पैनोरमा स्टूडियोज ने निवेशकों को यह महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए बीएसई को पत्र लिखा. यह कदम कंपनी की पारदर्शिता और कानूनी जिम्मेदारी को दर्शाता है, जो इस प्रोजेक्ट की गंभीरता को और बढ़ाता है.