Shashi Tharoor row: सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान के बाद देशभर में सियासी बवाल मच गया है. विदेश दौरे पर गए शशि थरूर ने 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान दिया था, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार के दौरान भी 6 सर्जिकल स्ट्राइक की गई थीं. कांग्रेस का यह दावा बीजेपी के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है और पार्टी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए इसे "झूठ" करार दिया है.
कांग्रेस ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ';नोएडा नहीं, कोई पीआर नहीं… केवल निर्णायक कार्रवाई.' कांग्रेस सरकार के तहत 6 सर्जिकल स्ट्राइक की गई थीं.' इस वीडियो में कांग्रेस ने यह दावा किया कि UPA शासन में भी पाकिस्तान और आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक्स की गई थीं. कांग्रेस ने अपने पोस्ट में सर्जिकल स्ट्राइक्स की तारीखें और जगहें भी बताईं:
कांग्रेस के वीडियो और दावों के तुरंत बाद, भारतीय जनता पार्टी ने इसकी तीखी आलोचना की. बीजेपी ने 2018 के आरटीआई के जवाब का हवाला देते हुए कहा कि डीजीएमओ ने स्पष्ट किया था कि यूपीए शासन के दौरान कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी. बीजेपी ने सोशल मीडिया पर हमला करते हुए लिखा, 'डरपोक कांग्रेस को झूठ बोलना बंद करना चाहिए.'
बीजेपी ने कांग्रेस की ओर से किए गए दावों को 'झूठ' बताते हुए यह भी कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की बात को राजनीतिक लाभ के लिए भुनाया जा रहा है.
कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी ने 2018 में दावा किया था कि यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 3 सर्जिकल स्ट्राइक की गई थीं. अब एक बार फिर से कांग्रेस ने 6 सर्जिकल स्ट्राइक्स का दावा किया है. पार्टी ने यह भी बताया कि यह सभी स्ट्राइक्स यूपीए सरकार के दौरान हुई थीं और इसका उद्देश्य आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना था.