menu-icon
India Daily

Disha Patani House Firing: दिशा पाटनी की बहन ने किया प्रेमानंद महाराज का अपमान? फायरिंग के बाद पिता ने बताया सच!

दिशा पाटनी के परिवार पर एक बड़ा खतरा मंडराया है. उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में उनके घर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. यह घटना शुक्रवार तड़के सुबह करीब 4:30 बजे हुई, जब दो बाइक सवार लोग वहां पहुंचे और 7 से 12 राउंड तक गोली चलाईं. खुशकिस्मती से कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Disha Patani House Firing
Courtesy: social media

Disha Patani House Firing: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी के परिवार पर एक बड़ा खतरा मंडराया है. उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में उनके घर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. यह घटना शुक्रवार तड़के सुबह करीब 4:30 बजे हुई, जब दो बाइक सवार लोग वहां पहुंचे और 7 से 12 राउंड तक गोली चलाईं. खुशकिस्मती से कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन पूरे इलाके में दहशत फैल गई. दिशा के पिता, जो रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं, ने बताया कि गोलियां विदेशी नजर आ रही हैं और फायरिंग करीब 8-10 राउंड की हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के गिरोह ने ले ली है. ये दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने दावा किया कि यह हमला दिशा की बहन खुशबू पाटनी के एक पुराने बयान के कारण किया गया. पोस्ट में लिखा गया कि खुशबू ने पूज्य संत प्रेमानंद महाराज का अपमान किया है. गैंग ने चेतावनी भी दी कि यह सिर्फ ट्रेलर है, अगर सनातन धर्म या देवी-देवताओं का अपमान हुआ तो किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे.

दरअसल यह विवाद जुलाई महीने से चल रहा है. दिशा की छोटी बहन खुशबू, जो खुद आर्मी ऑफिसर हैं, ने सोशल मीडिया पर अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं और लिव-इन रिलेशनशिप पर दिए विवादित बयानों की कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा था कि ऐसे नारी-द्वेष फैलाने वाले बयानों का समर्थन करने वाले 'नामर्द' हैं. लेकिन कुछ लोगों ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर प्रेमानंद महाराज से जोड़ दिया, जो उसी समय एक वीडियो के कारण चर्चा में थे. सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि खुशबू ने प्रेमानंद जी का अपमान किया है.

'अनिरुद्धाचार्य के बयानों पर किया था कमेंट'

खुशबू ने तुरंत सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया. उन्होंने कहा कि उनका इशारा सिर्फ अनिरुद्धाचार्य के बयानों की ओर था, न कि प्रेमानंद महाराज की ओर. उन्होंने वीडियो में अनिरुद्धाचार्य का वह वीडियो भी शेयर किया, जिस पर उनकी प्रतिक्रिया थी. खुशबू ने जोर देकर कहा कि उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया और वह प्रेमानंद जी का सम्मान करती हैं. फिर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. दिशा पाटनी अभी मुंबई में हैं. इस घटना के बाद परिवार डरा हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गिरोह, गोल्डी बरार ग्रुप ने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है.