Mahima Chaudhry Birthday: हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा महिमा चौधरी 13 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं. अपने करियर में कई हिट फिल्में देने वाली महिमा ने इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. उनके चाहने वालों के लिए यह दिन बेहद खास होता है, जब हर तरफ से उन्हें शुभकामनाएं मिलती हैं.
महिमा चौधरी भले ही आज इसी नाम से जानी जाती हैं, लेकिन उनका असली नाम कुछ और है. कपिल शर्मा के शो में उन्होंने खुद बताया था कि उनका असली नाम ऋतु चौधरी है. बॉलीवुड डेब्यू के समय उन्होंने अपना नाम बदलकर महिमा रख लिया था, और इसी नाम से उन्होंने शोहरत हासिल की.
महिमा चौधरी का जीवन आसान नहीं रहा. उन्होंने करियर की ऊंचाइयों के साथ-साथ संघर्षों का भी सामना किया. सबसे बड़ी जंग उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर से लड़ी. समय रहते इलाज कराने और हिम्मत के साथ इस गंभीर बीमारी का सामना करने के बाद वह कैंसर से पूरी तरह ठीक हुईं. उनकी इस बहादुरी और जज्बे की हर कोई सराहना करता है. महिमा ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दीं, जिनमें परदेस जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. उनकी अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया. महिमा उन एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं जिन्होंने 90 के दशक और शुरुआती 2000 के दौर में इंडस्ट्री पर अपनी खास छाप छोड़ी है.
आज भी महिमा चौधरी के फैंस उन्हें दिल से याद करते हैं और उनके काम को सराहते हैं. चाहे नाम बदलने का फैसला हो या फिर बीमारी से जंग जीतना, महिमा ने हर मोड़ पर अपनी मजबूत इच्छाशक्ति और मेहनत से साबित किया कि असली पहचान इंसान के हौसले से बनती है. इसके अलावा एक्ट्रेस उन लोगों की भी मदद करती हैं जो इस समय कैंसर से जंग रहे हैं. 1997 की परदेश फिल्म से डेव्यू करने वाली एक्ट्रेस को आखिरी बार कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' फिल्म में पुपुर जयकर के रोल में देखा गया था.