नई दिल्ली: डिनो मोरिया जिनका रिश्ता बिपाशा बसु के साथ काफी समय तक रहा था हालांकि, बिपाशा आज अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश है और आगे भी बढ़ चुकी हैं. एक्ट्रेस करण सिंह ग्रोवर के साथ काफी खुश है और इन दिनों अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. अब इस बीच डिनो मोरिया अभी भी सिंगल है और उनको उनकी लाइफ पार्टनर का इंतजार है. अब वह भी परफेक्ट लाइफ पार्टनर की खोज में है. ऐसे में उन्होंने बच्चों और पार्टनर को लेकर भी खुलकर बात की. साथ ही डिनो मोरिया ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड बिपाशा बसु के बारे में भी खुलकर बात की.
डिनो ने अपनी एक्स की तारीफ करते हुए कहा कि बिपाशा उनकी सबसे फेवरेट को-स्टार रही हैं. Dino ने वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में एक सिंगल पैरेंट का रोल प्ले किया था, जिसमें उनको काफी तारीफ मिली. डिनो मोरिया ने अपनी रियल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि वह असल जिंदगी में सरोगेसी से पिता नहीं बनना चाहते. 'एक इंटरव्यू में डिनो बोले कि वह शादी भी करना चाहते हैं और बच्चे भी चाहते हैं.
डिनो से बेबी प्लान को लेकर सवाल किया गया कि वह सेरोगेसी से बच्चा करेंगे या फिर प्रेग्नेंट होंगे. इसके जवाब में डिनो बोले, 'मैं वास्तव में बच्चे चाहता हूं. मैं पिता बनना चाहता हूं. मैं शादी करना चाहता हूं. एक पार्टनर और बच्चे चाहता हूं. पर मैं बच्चे खुद अकेले नहीं करना चाहता. मुझे एक पार्टनर की जरूरत है। इसलिए, मैं सिंगल फादर नहीं बनना चाहूंगा. मैं जानता हूं कि मैं एक शानदार पिता बनूंगा। मुझे यह पता है.'