menu-icon
India Daily

विवादों में फंसा सिंगर, गुरू नानक जयंती पर फैंस को दी शुभकामनाएं, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

Diljit Dosanjh: अपने गीतों और अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाले दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गुरुपुरब के मौके अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Diljit Dosanjh
Courtesy: Instagram

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, जो अपने आगामी हैदराबाद शो पर जारी हुए नोटिस को लेकर सुर्खियों में हैं, ने गुरुपुरब के मौके पर अपने फैंस और चाहने वालों को मुबारकबाद दी है. दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'गुरुपुरब दीयां संगत नु बाउट मुबारकां'

अपने गीतों और अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाले दिलजीत के फैंस उनके इस सकारात्मक संदेश से काफी खुश हैं. सिंगर का कहना है कि उन्हें अपने फैंस से जो प्यार और समर्थन मिलता है, वही उनकी प्रेरणा का स्रोत है.

गौरतलब है कि दिलजीत का हालिया इंडिया टूर, दिल-लुमिनाती, बड़े पैमाने पर चर्चा में है. हालांकि, हैदराबाद में उनके शो को लेकर कुछ विवाद हुआ है, लेकिन दिलजीत अपने फैंस के प्यार और आशीर्वाद के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

इन गानों पर लगी रोक

तेलंगाना सरकार के सिंगर दिलजीत दोसांझ के गानों पर रोक लगाने का नोटिस जारी किया गया है. ये गाने, जिनमें शराब, ड्रग्स, और हिंसा के संदर्भ दिए गए हैं, आगामी हैदराबाद शो में नहीं गाए जा सकेंगे. इन गानों की लिस्ट में 5 तारा: इस गाने में पांच सितारा शराब की दुकान पर शराब पीने का जिक्र है, जो नाराजगी और निराशा के भाव को व्यक्त करता है. केस: इस गाने में अफीम का उल्लेख है और पुलिस जांच की स्थिति को दिखाया गया है. पटियाला पैग: इस गाने में 'पटियाला पैग' के जरिए दुखों को भुलाने की बात कही गई है, जो शराब को बढ़ावा देने का संकेत देता है.

दिलजीत का दिल-लुमिनाती टूर

हालांकि, तेलंगाना सरकार के भेजे गए इस नोटिस पर दिलजीत दोसांझ की ओर से अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. दिलजीत का भारत दौरा दिलजीत ने 26 अक्टूबर को दिल्ली से अपने दिल-लुमिनाती भारत दौरे की शुरुआत की थी. जयपुर में प्रस्तुति के बाद वे मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, और कोलकाता जैसे शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं, और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में इस दौरे का समापन होगा. दिलजीत के फैंस इस विवाद के बावजूद उनके शो का समर्थन कर रहे हैं और उनकी आगामी परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.