Pregnancy Job Scam: फेसबुक पर एक नया स्कैम सामने आया है जिसमें बेरोजगार पुरुषों को जाल में फंसाया जा रहा है. इस स्कैम में पुरुषों को आसानी पैसे कमाने का लालच दिया जाता है, बदले में उन्हें पिता बनने के लिए कहा जाता है. इस स्कैम में फेसबुक पर फर्जी पोस्ट्स और मैसेजेज के जरिए पुरुषों को बड़ी रकम और संपत्ति देने का वादा किया जाता है. इस ऑफर की शर्त है कि पुरुषों को किसी महिला को निश्चित समय सीमा के अंदर प्रेग्नेंट करना होगा.
ये पोस्ट अक्सर ऐसी आईडी से आते हैं जिसमें सुंदर लड़कियों की फोटो लगी होती है. इसके बाद स्कैमर उन पुरुषों से कॉन्टैक्ट करते हैं, जो इस प्रेग्नेंसी जॉब में रुचि दिखाते हैं, और उनसे रजिस्ट्रेशन फीस या प्रोसेसिंग के लिए एडवांस पेमेंट की मांग करते हैँ. जैसे ही पैसा भेजा जाता है, उन लोगों से कॉन्टैक्ट खत्म कर दिया जाता है.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कैम से संबंधित प्रेग्नेंसी जॉब के ऑफर को बढ़ावा देने वाले ग्रुप्स में महिलाओं के वीडियो होते हैं, जो पुरुषों को भारी फाइनेंशियल रिवॉर्ड्स देने का वादा करती हैं, जैसे कि 20-50 लाख रुपये, कार और घर आदि. एक वीडियो में एक महिला कहती है, "जो आदमी मुझे गर्भवती कर सकता है, उसे 50 लाख रुपये मिलेंगे. पहले 10 लाख रुपये का एडवांस पेमेंट होगा." दूसरे वीडियो में एक महिला कहती है, "जो आदमी मुझे तीन महीने के अंदर प्रेग्नेंट कर देगा, उसे 20 लाख रुपये मिलेंगे, और उसे मेरे साथ रहना होगा."
यह स्कैम पुरुषों को न केवल फाइनेंशियल तौर पर नुकसान पहुंचाता है, बल्कि बेरोजगारी के समय उनकी मेंटल हेल्थ को भी नुकसान पहुंचा सकता है. इस तरह के स्कैम का शिकार हुए लोग अक्सर शर्मिंदा होते हैं, और इसी कारण वे इस स्कैम की शिकायत नहीं करते, जिससे स्कैमर का हौंसला बढ़ता है.
बिहार पुलिस ने पहले ही इस स्कैम से जुड़े 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे यह बात सामने आई है कि यह स्कैम तेजी से फैल रही है. हालांकि, फेसबुक पर इस तरह के पोस्ट्स लगातार सामने आ रहे हैं, जो यह संकेत देते हैं कि इसके पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. इस स्कैम से बचने के लिए फेसबुक यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है.