menu-icon
India Daily

Punjab Flood: 'पंजाब जख्मी है, लेकिन हारा नहीं...', बाढ़ पीड़ितों को लेकर दिलजीत दोसांझ ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, शेयर किया वीडियो

पंजाब में भारी बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ ने कई लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है. इस मुश्किल समय में मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने बाढ़ पीड़ितों के लिए अपना पूरा समर्थन जताया है. उन्होंने एक भावुक वीडियो शेयर कर पंजाब के लोगों के प्रति अपनी संवेदना और एकजुटता दिखाई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Punjab Flood
Courtesy: social media

Punjab Flood: पंजाब में भारी बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ ने कई लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है. इस मुश्किल समय में मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने बाढ़ पीड़ितों के लिए अपना पूरा समर्थन जताया है. उन्होंने एक भावुक वीडियो शेयर कर पंजाब के लोगों के प्रति अपनी संवेदना और एकजुटता दिखाई. इसके साथ ही दिलजीत ने गुरदासपुर और अमृतसर के 10 सबसे प्रभावित गांवों को गोद लिया है, ताकि राहत और पुनर्वास कार्यों में मदद की जा सके.

दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'पंजाब में बाढ़ के कारण हालात बहुत खराब हैं. लोगों के घर उजड़ गए हैं, फसलें बर्बाद हो गई हैं और पशु जैसे गाय और भैंस मर गए हैं. लोगों की जिंदगी पर गहरा असर पड़ा है. पंजाब घायल है, लेकिन हारा नहीं. हम पंजाब की गोद से उठे हैं, पंजाब ने हमें अपनाया है और हमें पंजाब की गोद में ही अंतिम सांस लेनी है.' इस वीडियो में उनकी भावनाएं साफ झलक रही हैं, जो पंजाब के प्रति उनके गहरे लगाव को दर्शाती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

उनकी टीम ने पहले ही इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी कि वे बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जरूरी चीजें जैसे भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रहे हैं. इसके अलावा वे दीर्घकालिक पुनर्वास और पुनर्निर्माण की योजनाओं पर भी काम कर रहे हैं.

दिलजीत और उनकी टीम का यह प्रयास न केवल पीड़ितों के लिए राहत का काम कर रहा है, बल्कि दूसरों को भी मदद के लिए प्रेरित कर रहा है. दिलजीत दोसांझ का यह कदम उनके प्रशंसकों और पंजाब के लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता और जिम्मेदारी की भावना को दर्शाता है. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को खूब सराहना मिल रही है.