इन बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई गुरु-शिष्य परंपरा की विरासत
Antima Pal
2025/09/04 17:31:41 IST
नील भट्टा सन्नाटा
इस खास मौके पर कुछ ऐसी ही बॉलीवुड फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं, जिनमें गुरु-शिष्य परंपरा की विरासत नजर आई.
Credit: social mediaहिचकी
शिक्षक दिवस पर यह फिल्म बताती है कि एक गुरु न सिर्फ ज्ञान देता है बल्कि प्रेरणा भी देता है.
Credit: social mediaप्राइम वीडियो पर देख सकते हैं फिल्म
यह फिल्म समाज की बनी-बनाई धारणाओं को तोड़ती है
Credit: social mediaपाठशाला
शाहिद कपूर की इस फिल्म में भी गुरु-शिष्य के बीच का रिश्ता बखूबी दिखाया गया है.
Credit: social mediaछिछोरे
यह फिल्म बताती है कि जीवन सिर्फ नंबरों से नहीं चलता, बल्कि आत्मविश्वास, समर्थन और सही सोच से ही असली सफलता मिलती है.
Credit: social mediaपरिचय
इस फिल्म में भी गुरु-शिष्य परंपरा की विरासत बखूबी दिखाई गई है.
Credit: social media3 इडियट्स
इस फिल्म में दिखाया गया है कि शिक्षा का असली मकसद रट्टा मारना नहीं बल्कि समझना और अपने पैशन को फॉलो करना है.
Credit: social mediaतारे जमीन पर
इस फिल्म में एक टीचर, ईशान नाम के बच्चे की जिंदगी को एक नया मोड़ देता है.
Credit: social mediaसुपर 30
ये फिल्म असल जीवन से प्रेरित फिल्म है जो आनंद कुमार नामक शिक्षक की कहानी बताती है.
Credit: social media