TV TRP Report Week 34: टीवी की दुनिया में हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है. यह लिस्ट बताती है कि कौन-सा शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है और कौन-सा पीछे रह गया. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने साल 2025 के 34वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कई रोमांचक बदलाव देखने को मिले. आइए जानते हैं इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में कौन से शो छाए रहे.
अनुपमा का जलवा कायम
इस हफ्ते भी स्टार प्लस का लोकप्रिय धारावाहिक 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. अपनी भावनात्मक कहानी और दमदार किरदारों के साथ यह शो लगातार दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. अनुपमा की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव और उसका सशक्त किरदार दर्शकों को बांधे रखता है.
क्यूंकी सास भी कभी बहू थी 2 की शानदार एंट्री
दूसरे स्थान पर है क्यूंकी सास भी कभी बहू थी 2, इस शो ने अपनी पुरानी लोकप्रियता को फिर से लाइमलाइट में ला दिया है. आधुनिक कहानी और पुराने मूल्यों का मिश्रण दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसकी सफलता ने साबित कर दिया कि पुराने शो का जादू आज भी बरकरार है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है तीसरे नंबर पर
स्टार प्लस का एक और धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तीसरे स्थान पर रहा. इस शो की कहानी में नए ट्विस्ट और किरदारों की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है. यह शो लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में अपनी मजबूत जगह बनाए हुए है.
बिग बॉस 19 की निराशाजनक शुरुआत
वहीं, रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस बार टॉप 10 में जगह बनाने में नाकाम रहा. दर्शकों की उम्मीदों पर खरा न उतरने की वजह से यह शो चर्चा में तो है, लेकिन टीआरपी के मामले में पीछे रह गया. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' ने फिर साबित किया कि वह दर्शकों की पहली पसंद है. 'क्यूंकी सास भी कभी बहू थी 2' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने भी शानदार प्रदर्शन किया. अब देखना यह है कि अगले हफ्ते कौन सा शो बाजी मारेगा.