मुंबई: आदित्य धर की जासूसी फिल्म धुंरधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास बना रही है. फिल्म को रिलीज हुए 37 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार अब भी थमने का नाम नहीं ले रही. आमतौर पर छठे हफ्ते तक फिल्मों की कमाई काफी गिर जाती है, लेकिन धुरंधर ने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया है.
धुरंधर ने शुक्रवार को जहां 3.6 करोड़ की कमाई की थी, वहीं शनिवार को इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला. फिल्म ने 6.1 करोड़ रुपये कमा लिए. यह बढ़ोतरी लगभग 69 प्रतिशत रही, जो किसी भी फिल्म के लिए छठे हफ्ते में बड़ी बात मानी जाती है.
फिल्म के प्रोड्यूसर्स जियो स्टूडियोज ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी कि धुरंधर ने भारत में 37 दिनों के भीतर 850 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. रिलीज के पहले चार हफ्तों में फिल्म ने 784.50 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद पांचवें हफ्ते में 56.35 करोड़ रुपये और जोड़ लिए. छठे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई उम्मीद से बेहतर बनी हुई है.
धुरंधर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,247.50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. इस आंकड़े के साथ यह फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है. रणवीर सिंह के करियर की यह सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है.
धुरंधर को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी चुनौती द राजा साब से मिली. इस फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में हैं और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. द राजा साब ने गुरुवार को प्रीमियर से 9.15 करोड़ रुपये कमाए. शुक्रवार को फिल्म की कमाई 53.75 करोड़ रही, जबकि शनिवार को यह 26 करोड़ तक पहुंची. 9 जनवरी को रिलीज होने के बाद से फिल्म ने भारत में 88.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.