2026 में थिएटर में आएगा जलजला, आ रही हैं सबसे महंगी हिंदी फिल्में


Babli Rautela
11 Jan 2026

लव एंड वॉर

    संजय लीला भंसाली की फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में. 200 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म अगस्त-सितंबर 2026 में रिलीज होने की उम्मीद.

बॉर्डर 2

    सनी देओल की 1997 क्लासिक का सीक्वल 230 करोड़ के बजट पर तैयार. वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज.

धुरंधर पार्ट 2

    2025 में 830+ करोड़ कमाने वाले धुरंधर की अगली कड़ी 250 करोड़ के बजट में बनी है. आदित्य धर निर्देशित, रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी.

बैटल ऑफ गलवान

    सलमान खान गलवान वैली क्लैश पर आधारित इस फिल्म में सैनिक की भूमिका में हैं. अपूर्व लाखिया निर्देशित, चित्रांगदा सिंह के साथ 200 करोड़ बजट पर 17 अप्रैल 2026 को रिलीज.

किंग

    शाहरुख खान तीन साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे इस फिल्म का बजट 300-350 करोड़ है.

रामायण (पार्ट 1)

    नितेश तिवारी निर्देशित रामायण फ्रेंचाइजी कुल 4000 करोड़ के बजट पर बनी है, जिसमें पहले पार्ट पर ही करीब 900 करोड़ खर्च हुए.

बॉलीवुड का ग्रैंड 2026 इंतजार

    ये फिल्में न सिर्फ बजट में बल्कि स्टार पावर, VFX और कहानी में भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली हैं. फैंस के लिए साल भर का धमाल गारंटीड!

More Stories