menu-icon
India Daily

आवारा कुत्तों पर बहस के बीच मीका सिंह ने उठाया ऐसा कदम... देखते रह गए फैंस

गायक मीका सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में भावुक अपील करते हुए कहा है कि वह कुत्तों की भलाई के लिए 10 एकड़ जमीन दान करने को तैयार हैं. उन्होंने आवारा कुत्तों के लिए मानवीय और व्यवस्थित समाधान की जरूरत पर जोर दिया.

babli
Edited By: Babli Rautela
आवारा कुत्तों पर बहस के बीच मीका सिंह ने उठाया ऐसा कदम... देखते रह गए फैंस
Courtesy: Social Media

मुंबई: प्रसिद्ध सिंगर और संगीतकार मीका सिंह ने आवारा कुत्तों की भलाई को लेकर भारत की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में एक भावुक अपील की है. देशभर में आवारा कुत्तों के प्रबंधन पर चल रही सुनवाई के बीच मीका सिंह का यह कदम चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने अदालत से आग्रह किया कि ऐसे किसी भी कदम से बचा जाए जिससे कुत्तों की भलाई पर नकारात्मक असर पड़े.

मीका सिंह ने अपने लिखित सबमिशन में साफ कहा कि उनके पास पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. उन्होंने कुत्तों की देखभाल और सुरक्षा के लिए खास तौर पर 10 एकड़ जमीन दान करने की पेशकश की है. इस जमीन पर शेल्टर होम बनाए जा सकते हैं जहां आवारा और छोड़े गए कुत्तों को सुरक्षित माहौल, इलाज और भोजन मिल सके.  

प्रशिक्षित लोगों की जरूरत पर जोर

सिंगर ने यह भी साफ किया कि केवल जमीन देना ही समाधान नहीं है. शेल्टर को सही तरीके से चलाने के लिए प्रशिक्षित लोगों और जिम्मेदार देखभाल करने वालों की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि पशु कल्याण के लिए एक व्यवस्थित और मानवीय सोच अपनानी होगी. अगर देखभाल सही हाथों में हो तो कुत्तों और इंसानों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है.

आवारा कुत्तों को लेकर बढ़ती चिंताएं

यह अपील ऐसे समय पर सामने आई है जब सुप्रीम कोर्ट में सार्वजनिक जगहों पर आवारा कुत्तों से होने वाले खतरों पर गंभीर चर्चा चल रही है. कुत्तों के काटने की घटनाएं, रेबीज का खतरा और नगर निगमों की कमजोर व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. अदालत के सामने चुनौती यह है कि वह जनता की सुरक्षा और जानवरों की भलाई के बीच संतुलन बनाए.

इस अहम मामले में अनुभवी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर भी याचिकाकर्ताओं में शामिल हैं. उनकी याचिका आवारा कुत्तों के प्रबंधन और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े व्यापक मुद्दों को उठाती है. अदालत यह जांच कर रही है कि पहले दिए गए निर्देशों में किसी तरह के बदलाव की जरूरत है या नहीं.