तलाक के बाद माही विज का 'आई लव यू' पोस्ट! नदीम नादज कौन?
Babli Rautela
11 Jan 2026
नदीम नादज कौन हैं?
टेलीविजन एक्ट्रेस माही विज के करीबी दोस्त नदीम नादज (या नदीम कुरैशी) बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बचपन के सबसे खास दोस्त हैं.
सलमान खान के साथ रिश्ता
नदीम SK TV के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर हैं, जो सलमान खान की टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी है. इस कंपनी के जरिए 'द कपिल शर्मा शो' जैसे कई पॉपुलर शो बनते हैं.
करियर में बड़ा बदलाव
रिपोर्ट्स के अनुसार, नदीम ने पहले अलग फील्ड में काम किया था, लेकिन बाद में उन्होंने सलमान के साथ जुड़ने के लिए अपना पुराना काम छोड़ दिया और उनके प्रोडक्शन बिजनेस को संभाला.
जय भानुशाली संग तलाक
जय भानुशाली से तलाक के कुछ दिन बाद माही ने नदीम को बर्थडे विश करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें "आई लव यू" लिखा और कहा कि "तुम मेरा दिल, घर और परिवार हो".
इंस्टाग्राम पर कमेंट्स बंद
माही ने पोस्ट पर कमेंट्स बंद कर दिए और एक रोमांटिक फोटो शेयर की, जिसमें किसी का हाथ पकड़ा हुआ दिख रहा था (चेहरा छिपा). इससे अफवाहें और बढ़ गईं.
उम्र में 14 साल का अंतर
माही विज (43 साल) और नदीम नादज़ (करीब 57 साल) के बीच लगभग 14 साल का फर्क है. अभी तक दोनों ने रोमांटिक रिलेशनशिप की कोई पुष्टि नहीं की है.
क्या है सिर्फ दोस्ती या उससे आगे?
माही ने नदीम को "सोल कनेक्शन" वाला बताया और लिखा कि "नदीम और माही एक हैं". लेकिन यह दोस्ती है या प्यार, यह अभी साफ नहीं हुआ.
फिलहाल क्या है स्टेटस?
तलाक के बाद माही ने नदीम को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया है. चाहे दोस्ती हो या कुछ और, यह बॉलीवुड-टीवी की नई चर्चा का विषय बना हुआ है.