menu-icon
India Daily

पाकिस्तान में भी 'धुरंधर' ने उड़ाया गर्दा, बनी 'मोस्ट पायरेटेड' फिल्म, शाहरुख और रजनीकांत की किन फिल्मों को पीछे छोड़ा

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों हर तरफ छाई हुई है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे सितारे भी हैं. रिलीज के शुरुआती दो हफ्तों में ही फिल्म को पाकिस्तान में 20 लाख से ज्यादा बार अवैध तरीके से डाउनलोड किया गया.

antima
Edited By: Antima Pal
Dhurandhar Movie
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड की ताजा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों हर तरफ छाई हुई है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे सितारे भी हैं. कहानी एक भारतीय जासूस की है जो पाकिस्तान के कराची में घुसपैठ करके आतंकी नेटवर्क को तोड़ता है. 

एक्शन, सस्पेंस और देशभक्ति से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को थिएटर में बांधे रखती है. भारत में 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. रिलीज के सिर्फ 13 दिनों में ही फिल्म ने भारत में 437 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 639 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. अनुमान है कि जल्द ही यह 700 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.

पाकिस्तान में भी 'धुरंधर' ने उड़ाया गर्दा

रणवीर सिंह की यह अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. दर्शक रणवीर के दमदार अभिनय और फिल्म के शानदार एक्शन सीन्स की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन असली सरप्राइज पाकिस्तान से आया है. वहां 'धुरंधर' को बैन कर दिया गया है क्योंकि फिल्म में पाकिस्तान की कुछ घटनाओं और जगहों को दिखाया गया है, जिसे वहां प्रोपेगैंडा बताया जा रहा है. कई खाड़ी देशों में भी फिल्म पर रोक लगी हुई है. इसके बावजूद पाकिस्तानी दर्शकों की उत्सुकता कम नहीं हुई.

रिपोर्ट्स के अनुसार रिलीज के शुरुआती दो हफ्तों में ही फिल्म को पाकिस्तान में 20 लाख से ज्यादा बार अवैध तरीके से डाउनलोड किया गया. इससे 'धुरंधर' पाकिस्तान की सबसे ज्यादा पायरेटेड फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में पहले रजनीकांत की '2.0' और शाहरुख खान की 'रईस' टॉप पर थीं, लेकिन रणवीर की फिल्म ने दोनों को पीछे छोड़ दिया. बैन होने की वजह से लोग वीपीएन, टेलीग्राम चैनल्स और अंडरग्राउंड साइट्स का इस्तेमाल करके फिल्म देख रहे हैं.

बैन से मेकर्स को हुआ इतने करोड़ का घाटा

यह दिखाता है कि बॉलीवुड की पहुंच और पॉपुलैरिटी सीमाओं के पार भी कितनी मजबूत है. हालांकि पायरेसी से फिल्ममेकर्स को नुकसान हो रहा है. अनुमान है कि पाकिस्तान और खाड़ी देशों के बैन से मेकर्स को 50-60 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. फिर भी फिल्म की सफलता रुकने का नाम नहीं ले रही.