मुंबई: वेब सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' में मनोज पाहवा की अदाकारी को काफी सराहना मिल रही है. लोग उनके किरदार की गहराई और काबिलियत की चर्चा कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज ने अपने करियर और उन कारणों के बारे में खुलकर बताया, जिनकी वजह से उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट्स चुने.
मनोज ने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें कई प्रोजेक्ट्स सिर्फ इसलिए करने पड़े, क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. उन्होंने बताया कि पैसों के लिए मैंने कई फिल्में और प्रोजेक्ट्स किए हैं. घर चलाना होता है, इसलिए सिर्फ पैशन के लिए काम करना संभव नहीं होता. पैसे की जरूरत भी होती है.
मनोज ने यह भी बताया कि पैसों के अलावा लोकेशन एक बड़ा फैक्टर था. कई बार उन्होंने फिल्मों और प्रोजेक्ट्स को लोकेशन की वजह से भी स्वीकार किया. एक्टर ने कहा कि एक बार उन्हें ऐसा प्रोजेक्ट ऑफर हुआ, जिसमें उन्हें लंदन और ऑस्ट्रेलिया जाकर शूटिंग करनी थी. शूटिंग की तैयारी और स्क्रिप्ट वहीं पढ़ी जानी थी, लेकिन सभी खर्च और फीस उन्हें मिलने वाली थी. इस वजह से उन्होंने उस फिल्म को साइन कर लिया.
मनोज ने आगे कहा कि जब आप एक्टर होते हैं और सेट पर जाते हैं, तो आपका किरदार अंदर से इतना तैयार होता है कि आप पूरी मेहनत और सच्चाई के साथ काम करते हैं. उस समय मेरी प्राथमिकता यह थी कि इस प्रोजेक्ट के जरिए यात्रा का मौका मिलेगा और मुझे अनुभव भी मिलेगा. इसलिए मैंने कई प्रोजेक्ट्स लोकेशन और अनुभव के लिए भी किए.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो मनोज पाहवा 'वेलकम टू द जंगल' और 'धमाल 4' फिल्मों में नजर आएंगे. धमाल 4 अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी. मनोज इसके लिए बेहद उत्साहित हैं. मनोज पाहवा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उन्होंने 1984 में टीवी सीरियल 'हम लोग' में टोनी का किरदार निभाया. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और 'इस रात की सुबह नहीं' जैसी फिल्मों में काम किया. 40 साल से अधिक के अपने करियर में मनोज ने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं और उनके काम की फैंस हमेशा तारीफ करते आए हैं.