Dheeraj Kumar Last Rites: 15 जुलाई 2025 को दिग्गज अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. वह निमोनिया से जूझ रहे थे और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आज यानी 16 जुलाई को विले पार्ले वेस्ट स्थित पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके परिवार, दोस्तों और फिल्म-टेलीविजन जगत के कई सितारों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
पंचतत्व में विलीन हुए धीरज कुमार
धीरज कुमार के निधन की खबर ने मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ा दी. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सुबह 6 बजे उनके अंधेरी वेस्ट स्थित स्काई डेक निवास पर लाया गया. यहां सुबह 10 बजे तक प्रशंसकों और करीबियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद, अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे पवन हंस श्मशान घाट पर संपन्न हुआ. इस मौके पर अभिनेता रजा मुराद, निर्माता अनीस बज्मी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित कुमार मोदी, अभिनेता बलविंदर सिंह सूरी, समीर नाइक, दीपक काजिर और अशोक पंडित समेत कई सितारे मौजूद रहे. इस मौके पर हर किसी कोई गम मे ंडुबा हुआ दिखाई दिया.
धीरज कुमार ने 1965 में अपने करियर की शुरुआत की थी और 'रोटी कपड़ा और मकान', 'हीरा पन्ना', 'सरगम', और 'क्रांति' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा. उन्होंने 21 पंजाबी फिल्मों में भी काम किया. इसके अलावा उनकी प्रोडक्शन कंपनी क्रिएटिव आई लिमिटेड ने 'ओम नमः शिवाय', 'घर की लक्ष्मी बेटियां' और 'अदालत' जैसे लोकप्रिय टीवी शो बनाए. उनकी आखिरी सार्वजनिक उपस्थिति खारघर, नवी मुंबई में इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन समारोह में थी, जहां उन्होंने सनातन धर्म और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी. धीरज कुमार के परिवार में उनकी पत्नी ज़ुबी कोचर और बेटा आशुतोष कुमार हैं.