menu-icon
India Daily

Dhadak 2: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री ने जीता दिल, 'धड़क 2' का पहला गाना 'बस एक धड़क' हुआ आउट

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' का पहला गाना 'बस एक धड़क' 15 जुलाई 2025 को रिलीज हो चुका है और इसने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फ्रेश जोड़ी इस रोमांटिक गाने में अपनी शानदार केमिस्ट्री से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dhadak 2 First Song
Courtesy: social media

Dhadak 2 First Song: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' का पहला गाना 'बस एक धड़क' 15 जुलाई 2025 को रिलीज हो चुका है और इसने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फ्रेश जोड़ी इस रोमांटिक गाने में अपनी शानदार केमिस्ट्री से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रही है. इस गाने में तृप्ति और सिद्धांत की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री ने जीता दिल

'बस एक धड़क' को मशहूर सिंगर्स श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है, जबकि इसके बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं. गाने का संगीत जावेद-मोहसिन ने तैयार किया है, जो दिल को छू लेने वाला है. गाने में सिद्धांत और तृप्ति की मासूम और गहरी प्रेम भरी केमिस्ट्री दर्शकों को भावुक कर रही है. वीडियो की शुरुआत सिद्धांत के ढोल बजाने और तृप्ति के नृत्य के साथ होती है, जो उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत को दर्शाता है. खूबसूरत लोकेशंस और इमोशनल सीन इस गाने को और भी खास बनाते हैं.

'धड़क 2' साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' का आध्यात्मिक सीक्वल है, जिसमें जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस बार शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म सामाजिक मुद्दों, खासकर जातिगत भेदभाव, को प्रेम कहानी के साथ जोड़ती है. करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता जैसे निर्माताओं के सहयोग से बनी यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फैंस ने यूं किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर गाने को लेकर फैंस का रिस्पॉन्स जबरदस्त हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सिद्धांत और तृप्ति की जोड़ी कमाल की है, गाना दिल को छू गया.' वहीं एक अन्य ने कहा, 'श्रेया और जुबिन की आवाज ने गाने में जान डाल दी' यह गाना फिल्म की कहानी की एक झलक देता है, जो प्यार, संघर्ष और समाज की बेड़ियों को तोड़ने की कहानी है. 'धड़क 2' का यह गाना निश्चित रूप से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब होगा.


Icon News Hub