Anupamaa Vanraj Role: पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' के दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शो में वनराज शाह के किरदार की वापसी होने जा रही है, लेकिन इस बार सुधांशु पांडे इस भूमिका में नजर नहीं आएंगे. खबरों की मानें तो मेकर्स ने इस किरदार के लिए मशहूर अभिनेता रोनित रॉय को चुना है. यह खबर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
'अनुपमा' में सुधांशु पांडे को रिप्लेस करेंगे रोनित रॉय?
'अनुपमा' टीवी जगत का एक ऐसा शो है, जो अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. रूपाली गांगुली द्वारा निभाया गया अनुपमा का किरदार दर्शकों के दिलों में खास जगह रखता है. वहीं वनराज शाह का किरदार जिसे सुधांशु पांडे ने बखूबी निभाया, कहानी का एक अहम हिस्सा रहा है. सुधांशु ने अपने नकारात्मक किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन हाल ही में उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया, जिससे फैंस निराश हो गए थे.
'वनराज शाह' के किरदार में आएंगे नजर
अब ताजा खबरों के अनुसार रोनित रॉय शो में वनराज शाह के रूप में नजर आएंगे. रोनित रॉय टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी जिंदगी की', और 'अदालत' जैसे शोज में उनकी एक्टिंग ने उन्हें घर-घर में मशहूर किया. उनकी दमदार मौजूदगी और अभिनय कौशल को देखते हुए फैंस उत्साहित हैं कि वे वनराज के किरदार को नया रंग देंगे.
मेकर्स ने अभी तक नहीं की कोई पुष्टि
शो की मौजूदा कहानी में अनुपमा मुंबई में अपनी नई जिंदगी शुरू करने की कोशिश कर रही है. ऐसे में वनराज की वापसी कहानी में नया मोड़ ला सकती है. हालांकि रोनित रॉय और शो के मेकर्स ने अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन खबरों ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है.