Dhanashree Verma: कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा ने हाल ही बातचीत में अपने निजी जीवन पर चल रही अफवाहों और गलत कहानियों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मेरे बारे में चल रही कहानियां सच्चाई से कोसों दूर हैं. ये मेरे व्यक्तित्व को नहीं दर्शातीं. मैं अपनी परवरिश, मूल्यों और अपने स्वभाव को अच्छे से जानती हूं. मैंने हमेशा गरिमा और शालीनता को महत्व दिया है. दूसरों को नीचा दिखाना मेरा तरीका नहीं है, क्योंकि इससे किसी को आगे बढ़ने में मदद नहीं मिलती.' धनश्री ने बताया कि वह ऐसी अफवाहों को नजरअंदाज करती हैं और अपने काम व आत्म-विकास पर ध्यान देती हैं.
युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद प्यार की संभावनाओं पर धनश्री ने कहा, 'मैं हमेशा अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रही हूं, चाहे वह डेंटिस्ट्री में हो या अब मनोरंजन उद्योग में. प्यार की बात करें तो यह ऐसी चीज है, जिसकी योजना नहीं बनाई जा सकती. आप यह तय नहीं कर सकते कि मैं आज या एक साल बाद प्यार में पड़ूंगी. मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है कि मैं अपनी जिंदगी में आगे क्या चाहती हूं.' उन्होंने यह भी जोड़ा, 'प्यार जिंदगी का खूबसूरत पहलू है, और इसका मतलब समय के साथ बदलता रहता है. अगर नसीब में होगा, तो प्यार अपने आप आएगा.' धनश्री ने स्पष्ट किया कि वह प्यार के लिए खुली हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता अभी करियर और आत्म-विकास है.
धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक 20 मार्च 2025 को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम रूप से मंजूर हुआ. दोनों ने 5 फरवरी 2025 को आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दायर की थी. उनकी याचिका के अनुसार, जून 2022 से वे 18 महीने से अलग रह रहे थे. हालांकि, कोर्ट ने शुरू में छह महीने की अनिवार्य कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ करने से इनकार किया था, लेकिन चहल के आईपीएल कमिटमेंट्स को देखते हुए प्रक्रिया को तेज किया गया. तलाक के हिस्से के रूप में चहल ने 4.75 करोड़ रुपये की गुजारा भत्ता राशि दी, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है.
तलाक की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब 2023 में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से ‘चहल’ हटा लिया और दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. चहल ने भी धनश्री के साथ अपनी तस्वीरें हटा दीं, जिससे अटकलें तेज हो गईं. जनवरी 2025 में धनश्री ने इन अफवाहों को 'आधारहीन' और 'चरित्र हनन' करार देते हुए खारिज किया था. हालांकि, फरवरी में दोनों ने तलाक की अर्जी दायर की, और मार्च में यह प्रक्रिया पूरी हुई.
तलाक के बाद धनश्री ने अपने करियर पर ध्यान केंद्रित किया है. वह जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘अकासम दाती वस्तावा’ से अभिनय की शुरुआत करने वाली हैं. इसके अलावा, उन्होंने ‘टिंग लिंग सजना’ गाने में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के साथ काम किया और ‘देखा जी देखा मैंने’ म्यूजिक वीडियो रिलीज किया, जो बेवफाई और टॉक्सिक रिलेशनशिप पर आधारित है. धनश्री ने कहा कि वह नकारात्मकता को अनदेखा कर आत्म-प्रेम, अनुशासन और सकारात्मक लोगों के साथ समय बिताने पर ध्यान दे रही हैं.