कौन हैं हुमाने सागर? 34 की उम्र में सिंगर की हुई मौत


Antima Pal
18 Nov 2025

सिंगर के निधन से पसरा सन्नाटा

    हुमाने का निधन सोमवार को हुआ है और इस खबर ने पूरी ओडिया इंडस्ट्री को चौंकाकर रख दिया है.

सिंगर के निधन से हर कोई शॉक्ड

    इतनी कम उम्र में हुमाने के दुनिया छोड़कर जाने से हर कोई शॉक्ड है.

इंडस्ट्री में पसरा मातम

    लोग सदमे में हैं. जो सुर लोगों का दिल जीतते थे वो हमेशा के लिए शांत हो गए हैं.

ये है सिंगर का असली नाम

    हुमाने सागर का असली नाम ह्यूमन सागर था.

टिटलागढ़ में हुआ था जन्म

    उनका जन्म 25 नवंबर 1990 को ओडिशा के बोलंगिर जिले के टिटलागढ़ में हुआ था.

माता-पिता दोनों ही थे गायक

    संगीत उनके खून में था. उनके माता-पिता दोनों ही गायक थे, तो दादा प्राइवेट एल्बम्स के लिए कंपोजर.

जीत चुके 'वॉइस ऑफ ओडिशा सीजन 2'

    बचपन से ही संगीत की दुनिया में रंगे-बिरंगे हुमाने ने 2012 में 'वॉइस ऑफ ओडिशा सीजन 2' रियलिटी शो जीता.

शो में हुई थी पत्नी से मुलाकात

    इसी शो में उनकी मुलाकात पत्नी श्रीया मिश्रा से हुई, जो खुद एक सिंगर हैं.

इस वजह से हुआ सिंगर का निधन!

    डॉक्टर्स के मुताबिक हुमाने का निधन मल्टी ऑर्गन डिसफंक्शन की वजह से हुआ है.

More Stories