menu-icon
India Daily

बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद उनके दोस्त को किया डेट, फिर हुआ कुछ ऐसा कि डिप्रेशन का शिकार हुई थी एक्ट्रेस

Surveen Chawla Depression: क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में अहम रोल में नजर आ रही एक्ट्रेस ने अपने जीवन के एक दर्दनाक अनुभव को साझा किया है. उन्होंने बताया कि 9वीं क्लास में डेटिंग के कारण उन्हें समाज के तानों का सामना करना पड़ा था. सिर्फ 15 साल की उम्र में उन्हें अपमानजनक शब्दों जैसे 'रंडी' और 'फूहड़' से नवाजा गया, जिसके चलते वह डिप्रेशन में चली गईं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Surveen Chawla
Courtesy: Social Media

Surveen Chawla: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला, जिन्हें सेक्रेड गेम्स और हेट स्टोरी 2 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, ने अपने जीवन के एक दर्दनाक अनुभव को साझा किया है. उन्होंने बताया कि 9वीं क्लास में डेटिंग के कारण उन्हें समाज के तानों का सामना करना पड़ा था. सिर्फ 15 साल की उम्र में उन्हें अपमानजनक शब्दों जैसे 'रंडी' और 'फूहड़' से नवाजा गया, जिसके चलते वह डिप्रेशन में चली गईं. अपने एक बातचीत में सुरवीन ने कहा, 'जब मैं 15 साल की थी, तब मेरे पहले बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ. 

फिर मैंने उसके दोस्त को डेट करना शुरू किया. इसके बाद लोग मुझे और बुरा-भला कहने लगे. मुझे रंडी, फूहड़ जैसे नामों से पुकारा गया. इस सब ने मुझे डिप्रेशन में धकेल दिया.' उन्होंने बताया कि वह करीब एक साल तक उदास रहीं और माइग्रेन की समस्या से जूझने लगीं. उस समय मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात नहीं होती थी.

डिप्रेशन का शिकार हुई सुरवीन चावला

सुरवीन ने उस दौर को याद करते हुए कहा, 'मैं डॉक्टर के पास गई, लेकिन उन्होंने सिर्फ माइग्रेन की दवाएं दीं. उस समय डिप्रेशन को समझने का कोई तरीका नहीं था. मुझे खुद ही इस मुश्किल से बाहर निकलना पड़ा. अनुभव और समझ ने मुझे इससे उबरने में मदद की.' उन्होंने बताया कि उनकी पीढ़ी को ऐसी चुनौतियों का सामना अकेले करना पड़ता था.

सुरवीन ने अपने रूढ़िवादी, पितृसत्तात्मक परिवार के बारे में भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'मेरे माता-पिता को उस समय डिप्रेशन या मानसिक स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हाल के वर्षों में ही उन्होंने इन मुद्दों को समझा और इस पर बात की.' उनके परिवार में नारीवाद, यौन शिक्षा या मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर चर्चा नहीं होती थी.

सुरवीन का करियर में नया मुकाम

सुरवीन इस समय क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में अहम रोल में नजर आ रही हैं. इस शो में पंकज त्रिपाठी और श्वेता बसु प्रसाद भी हैं. उनकी एक्टिंग को खूब सराहना मिल रही है. सुरवीन ने अपने करियर में कई बोल्ड और दमदार किरदार निभाए हैं, और यह शो उनकी प्रतिभा को और निखार रहा है.