menu-icon
India Daily

Singer Welcome Twins: शादी के 3 साल बाद इस करोड़पति सिंगर के घर गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी, दिया लड़का-लड़की को जन्म

Singer Millind Gaba Welcome Twins: पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल के घर खुशियों ने दस्तक दी है. फैंस और सितारे इस खूबसूरत पल में उनकी खुशी में शामिल हैं. मिलिंद का यह कैप्शन, 'दो चमत्कारों का आशीर्वाद,' उनकी खुशी को बयां करता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Singer Millind Gaba Welcome Twins
Courtesy: Social Media

Singer Millind Gaba Welcome Twins: पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल के घर खुशियों ने दस्तक दी है. इस जोड़े ने शुक्रवार को अपने जुड़वां बच्चों के जन्म की घोषणा की है. अप्रैल 2022 में शादी के तीन साल बाद, मिलिंद और प्रिया ने एक बेटे और एक बेटी का स्वागत किया. इस खबर ने उनके फैंस को खुशी से झुमा दिया.  मिलिंद ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर साझा की, जिसमें उनके नवजात बच्चे गुलाबी और नीले कपड़ों में नजर आए. 

उन्होंने लिखा, 'गाबा की कहानी में ट्विस्ट नहीं, जुड़वां हैं! अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा तुझसे, अब और क्या मांग लूंगा... हमें दो चमत्कारों का आशीर्वाद मिला है. जय माता दी.' यह पोस्ट वायरल हो गई, और फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने बधाइयां दीं.

मिलिंद गाबा के बच्चों पर सितारों ने बरसाया प्यार

मिलिंद और प्रिया को बधाई देने वालों में अक्षरा सिंह, तुलसी कुमार और भारती सिंह जैसे सितारे शामिल हैं. अक्षरा ने लिखा, 'बधाई हो, जय माता दी!' दूसरे सितारों ने भी कमेंट्स में इस नए परिवार पर प्यार लुटाया. चार सदस्यीय परिवार की यह खुशी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Millind Gaba (@millindgaba)

मिलिंद और प्रिया की लव स्टोरी भी कम रोचक नहीं है. दोनों की मुलाकात ऑनलाइन गेम पबजी खेलते समय हुई थी. मिलिंद ने 2022 में एक इंटरव्यू में बताया, 'प्रिया गेम में नई थी. हमारी मुलाकात खेल के प्रति एक जैसी रुचि के कारण हुई. मैं उनके भाई हर्ष बेनीवाल के साथ काम कर चुका था. धीरे-धीरे हमारी बातचीत बढ़ी, और हमारा बंधन सभी को पसंद आया.' इस जोड़े ने लंबे समय तक डेटिंग की और फिर 16 अप्रैल, 2022 को दिल्ली में धूमधाम से शादी की.

प्यार और सम्मान का रिश्ता

मिलिंद ने बताया कि उनकी और प्रिया की जोड़ी खाने और यात्रा के शौक ने बनाई. उन्होंने कहा, 'हमारा रिश्ता आपसी सम्मान पर टिका है. प्रिया मेरा उतना ही सम्मान करती है, जितना एक पुरुष का होना चाहिए. मैं भी उन्हें राजकुमारी की तरह मान देता हूं.' यह रिश्ता उनके फैंस के लिए प्रेरणा बना हुआ है.