Trump Advice On Emmanuel Macron Slap Video: हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी पत्नी उन्हें हल्के से मारते हुए दिखाई दी थी लेकिन यह एक मजेदार पल था जिसे मैक्रों ने पहले ही क्लियर कर दिया था. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस वायरल वीडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने इस वीडियो पर रिस्पॉन्स देते हुए कहा है कि सुनिश्चित करें कि दरवाजा बंद रहें.
यह वीडियो उस समय शूट किया गया था, जब यह मैक्रों और उनकी पत्नी की फ्लाइट वियतनाम पहुंची थी, जिसमें ब्रिगिट को फ्लाइट से उतरते समय मैक्रों के चेहरे को धीरे से धक्का देते हुए दिखाया गया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस क्लिप को शेयर किया जिसमें कुछ ने मजा किया और कुछ ने कहा कि इसका क्या मतलब है.
President Trump gives Emmanuel Macron advice: "Make sure the door remains closed." 😂 pic.twitter.com/3sBrhPn7Gv
— Julia 🇺🇸 (@Jules31415) May 31, 2025Also Read
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक पत्रकार ने ट्रंप से वीडियो के बारे में पूछा. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले ही मैक्रों से बात कर ली है और सभी को आश्वस्त किया है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने कहा, वो दो अद्भुत लोग हैं जिन्हें मैं अच्छे से जानता हूं और मुझे नहीं पता कि इतना हंगामा किस बात को लेकर है.
जब उनसे मजाक में पूछा गया कि क्या उनके पास शादी को लेकर कोई सलाह है तो ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा, "सुनिश्चित करें कि दरवाजा बंद रहे," जिससे कमरे में मौजूद सभी लोग हंस पड़े.