menu-icon
India Daily

Coolie Box Office Collection Day 11: दूसरे वीकेंड रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, बजट वसूलने से रह गई इंचभर दूर!

'कुली' ने रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का ध्यान खींचा था. रजनीकांत के दमदार अभिनय और लोकेश कनगराज के निर्देशन ने फिल्म को एक अलग मुकाम दिलाया. पहले हफ्ते में फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और अब दूसरे वीकेंड में भी यह रफ्तार बरकरार है. शनिवार को भी फिल्म ने डबल डिजिट में कलेक्शन किया, जिसके बाद रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Coolie Box Office Collection
Courtesy: social media

Coolie Box Office Collection Day 11: रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में भी शानदार परफॉर्मेंस किया है. सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को 10.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही 'कुली' की कुल कमाई अब 256.75 करोड़ रुपये हो गई है, जो इसे 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनाता है.

'कुली' ने रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का ध्यान खींचा था. रजनीकांत के दमदार अभिनय और लोकेश कनगराज के निर्देशन ने फिल्म को एक अलग मुकाम दिलाया. पहले हफ्ते में फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और अब दूसरे वीकेंड में भी यह रफ्तार बरकरार है. शनिवार को भी फिल्म ने डबल डिजिट में कलेक्शन किया, जिसके बाद रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा. 

दूसरे वीकेंड रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर

फिल्म का बजट लगभग 200-250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और अब यह उस आंकड़े को पार कर चुकी है. हालांकि मुनाफे की दौड़ में अभी कुछ और कमाई की जरूरत है, क्योंकि प्रोडक्शन और प्रमोशन के खर्चों को भी वसूल करना होता है. फिर भी जिस तरह 'कुली' दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रही है, उससे लगता है कि यह जल्द ही और बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

बजट वसूलने से रह गई इंचभर दूर!

'कुली' की कहानी और रजनीकांत का अनोखा अंदाज दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है. फिल्म में एक्शन सीन्स, इमोशनल मोमेंट्स और शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक का तालमेल इसे खास बनाता है. साउथ सिनेमा के साथ-साथ हिंदी बेल्ट में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.