बिग बॉस 19 की इस हसीना को देख धड़क उठेगा आपका दिल!
Babli Rautela
2025/08/25 10:21:06 IST
बिग बॉस 19
21 साल की अशनूर कौर ने बिग बॉस 19 में धमाकेदार एंट्री मारी है. उनकी खूबसूरती और स्टाइल बॉलीवुड हसीनाओं को कड़ी टक्कर देता है.
Credit: Instagramबचपन से शुरू किया एक्टिंग करियर
अशनूर ने महज साढ़े चार साल की उम्र में 'झांसी की रानी' से डेब्यू किया था. 'साथ निभाना साथिया' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे शो में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीता.
Credit: Instagramपर्पल सूट
पर्पल सूट में अशनूर का इंडियन अवतार उनकी बहुमुखी स्टाइल को दर्शाता है, जो फैंस को खूब भाता है.
Credit: Instagramब्लैक गाउन
अशनूर का ब्लैक गाउन में ग्लैमर और स्टाइल का बेजोड़ मिश्रण है, जो फैंस को दीवाना बना रहा है.
Credit: Instagramव्हाइट शिमरी ड्रेस
व्हाइट स्ट्रैपी शिमरी आउटफिट में अशनूर किसी अप्सरा से कम नहीं लगतीं, उनका ये लुक है बेहद खास.
Credit: Instagramब्लू क्रॉप टॉप
ब्लू प्रिंटेड क्रॉप टॉप, ट्राउजर और हैट के साथ अशनूर का स्टाइलिश लुक हर फैशन लवर के लिए प्रेरणा है.
Credit: Instagramसमंदर किनारे मैरून लुक
मैरून आउटफिट में समंदर के किनारे अशनूर की अदाएं और कॉन्फिडेंस उनकी खूबसूरती को और निखारता है.
Credit: Instagramऑफ-शोल्डर ड्रेस
ऑफ-शोल्डर वन-पीस में अशनूर की मुस्कान और ग्लैमरस अंदाज हर किसी को उनका फैन बना देता है.
Credit: Instagramब्लैक आउटफिट
अशनूर का ब्लैक ड्रेस और बेज जैकेट वाला लुक उनकी सादगी और स्टाइल का बेजोड़ मिश्रण है, जो फैंस को दीवाना बना रहा है.
Credit: Instagram