Tannishtha Chatterjee Stage 4 Cancer: बॉलीवुड और वेब सीरीज की पॉपुलर एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य से जुड़ी एक चौंकाने वाली जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि आठ महीने पहले उन्हें स्टेज 4 ओलिगोमेटास्टैटिक कैंसर का पता चला है. तनिष्ठा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट और मीडिया इंटरव्यू से इस कठिन समय में अपने अनुभव और भावनाओं को साझा किया है.
तनिष्ठा चटर्जी ने रविवार को एक पोस्ट साझा की जिसमें वह सोफे पर बैठी मुस्कुराती हुई दिखाई दीं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता. एक 70 साल की मां और 9 साल की बेटी... दोनों पूरी तरह मुझ पर निर्भर हैं.'
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि यह पोस्ट दर्द के बारे में नहीं, बल्कि प्यार और ताकत के बारे में है. तनिष्ठा ने अपनी सहकर्मी और मित्र मंडली जैसे दीया मिर्जा, कोंकणा सेन शर्मा, शबाना आज़मी, दिव्या दत्ता, ऋचा चड्ढा और विद्या बालन का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके कठिन समय में उनका साथ दिया.
Also Read
- 'बेरोजगार होने पर पति को ताना मारती थी पत्नी, छत्तीसगढ़ HC ने कहा ये क्रूरता है; तलाक की अर्जी मंजूर
- दिल्ली मेट्रो का सफर हुआ महंगा! 8 साल बाद DMRC ने बढ़ाए रेट, जानें अब कितना देना होगा किराया
- बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा! ट्रैक्टर और ट्रक कंटेनर की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनका परिवार इस खबर से पूरी तरह हैरान था. तनिष्ठा ने कहा, 'पिछले आठ महीने कठिन रहे हैं, न केवल उपचार, बल्कि बीमा जैसी समस्याओं से भी निपटना पड़ा, जिन्हें संभालना आसान नहीं है.' उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण बात यह रही कि उनकी 70 साल की मां और 9 साल की बेटी पूरी तरह उनकी देखभाल पर निर्भर हैं, जिससे भावनात्मक दबाव और बढ़ गया.
तनिष्ठा ने बताया कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उन्हें इतनी गंभीर बीमारी हुई, क्योंकि उन्होंने हमेशा स्वस्थ जीवनशैली अपनाई और फिटनेस का ध्यान रखा है. उन्होंने कहा, 'किसी भी बीमारी का कोई साफ वजह नहीं होती, और इसे किसी के लिए अनुमान लगाना या तैयारी करना मुश्किल है.' इस बयान से यह साफ होता है कि तनिष्ठा के लिए यह खबर न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी भारी थी.