Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: बॉलीवुड की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से हरी झंडी मिल गई है. फिल्म को सिर्फ दो छोटे-मोटे बदलावों के साथ U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया गया है. इनमें से एक बदलाव दर्शकों को थोड़ा हैरान करने वाला है- 'गार्ड' शब्द को म्यूट कर दिया गया. लेकिन इसके पीछे एक मजेदार वजह है, जो फिल्म की कहानी से जुड़ी हुई है.
यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस का तीसरा 'दुल्हनिया' चैप्टर है, जिसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. वरुण धवन और आलिया भट्ट वाली पिछली फिल्मों के बाद अब वरुण का जोड़ीदार जान्हवी कपूर है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं. कहानी एक शादी के बैकड्रॉप पर बनी है, जहां वरुण का किरदार सनी और जान्हवी का किरदार तुलसी अपने-अपने एक्स पार्टनर्स को जलाने के लिए नकली रिलेशनशिप में आ जाते हैं. लेकिन धीरे-धीरे यह नकली प्यार असली हो जाता है.
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में CBFC ने म्यूट किया 'गार्ड' शब्द
फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 15 मिनट 45 सेकंड है और यह 2 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक CBFC ने फिल्म को मिनिमल कट्स के साथ पास किया. पहला बदलाव 'गार्ड' शब्द को लेकर है. एक सीन में वरुण का किरदार सनी कोई अपशब्द बोलता है, लेकिन फिर उसे छिपाने के लिए कहता है कि उसने तो 'गार्ड' कहा था. बोर्ड को यह डबल मीनिंग वाला हिस्सा ठीक नहीं लगा, इसलिए पूरे शब्द को म्यूट कर दिया गया. दूसरा फिल्म के किसिंग सीन्स को करीब 60 प्रतिशत कम कर दिया गया.
रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि ये सीन्स किसके बीच के हैं, लेकिन रोमांटिक फिल्म होने से लगता है कि वरुण-जान्हवी के किरदारों के बीच हो सकते हैं. इसके अलावा शराब के इस्तेमाल वाले सीन के साथ एंटी-अल्कोहल का स्टेटिक मैसेज जोड़ना पड़ा. ये बदलाव फिल्म को फैमिली ऑडियंस के लिए और सुरक्षित बनाने के लिए किए गए हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वरुण का एनर्जेटिक अवतार और जान्हवी का ग्रेसफुल लुक दर्शकों को पसंद आ रहा है. प्रोडक्शन हाउस करण जौहर की यह फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी, लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओपनिंग वीकेंड में 10-12 करोड़ की कमाई हो सकती है.