menu-icon
India Daily

IMDb की 25 साल की रिपोर्ट में शाहरुख खान का जलवा, दीपिका पादुकोण और आलिया ने भी कर दिखाया ये बड़ा कमाल

शाहरुख खान ने IMDb की 25 साल की रिपोर्ट में 'मोस्ट प्रोलिफिक हेडलाइनर्स' की सूची में टॉप स्थान हासिल किया है. यह सूची उन अभिनेताओं को दर्शाती है, जिनके फिल्में पिछले 25 सालों में हर साल IMDb के टॉप 5 फिल्मों में शामिल रही हैं. शाहरुख की लोकप्रियता और बॉक्स ऑफिस पर उनकी मजबूत पकड़ ने उन्हें भारतीय सिनेमा का सुपरस्टार साबित किया है. 

antima
Edited By: Antima Pal
IMDb की 25 साल की रिपोर्ट में शाहरुख खान का जलवा, दीपिका पादुकोण और आलिया ने भी कर दिखाया ये बड़ा कमाल
Courtesy: social media

IMDb 25 Year Report: शाहरुख खान ने IMDb की 25 साल की रिपोर्ट में 'मोस्ट प्रोलिफिक हेडलाइनर्स' की सूची में टॉप स्थान हासिल किया है. यह सूची उन अभिनेताओं को दर्शाती है, जिनके फिल्में पिछले 25 सालों में हर साल IMDb के टॉप 5 फिल्मों में शामिल रही हैं. शाहरुख की लोकप्रियता और बॉक्स ऑफिस पर उनकी मजबूत पकड़ ने उन्हें भारतीय सिनेमा का सुपरस्टार साबित किया है. 

रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख की 20 फिल्में पिछले 25 सालों में टॉप 130 फिल्मों में शामिल रही हैं. 2000 से 2004 तक उनकी फिल्में हर साल नंबर 1 पर रहीं. यहां तक कि जिन सालों में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई, तब भी वे IMDb की पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज सूची में बने रहे. 2024 में तो शाहरुख हर हफ्ते टॉप 10 में शामिल रहे, जो उनकी बेजोड़ लोकप्रियता को दर्शाता है. हालांकि सबसे लोकप्रिय हिंदी फिल्म का खिताब आमिर खान की फिल्म को मिला, जिसने दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीता. यह उपलब्धि आमिर की कहानी कहने की कला और उनकी फिल्मों की ग्लोबल अपील को दर्शाती है.

IMDb की 25 साल की रिपोर्ट में शाहरुख खान का जलवा

वहीं पिछले एक दशक में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय बच्चन सबसे लोकप्रिय सितारों के रूप में उभरी हैं. दीपिका ने अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार किरदारों से दर्शकों का ध्यान खींचा. आलिया ने न सिर्फ अभिनय, बल्कि प्रोडक्शन और सामाजिक पहलों के जरिए भी अपनी जगह बनाई. ऐश्वर्या ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन किया. यह रिपोर्ट भारतीय सिनेमा के बदलते रंग और सितारों की चमक को दर्शाती है.

दीपिका पादुकोण और आलिया ने भी कर दिखाया ये बड़ा कमाल

शाहरुख का दबदबा, आमिर की फिल्मों की वैश्विक लोकप्रियता और दीपिका, आलिया, ऐश्वर्या की स्टार पावर ने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. यह उपलब्धियां न सिर्फ इन सितारों की मेहनत को दर्शाती हैं, बल्कि भारतीय सिनेमा के वैश्विक प्रभाव को भी रेखांकित करती हैं.