menu-icon
India Daily

Mahakali: चमकती आंखें-बड़ी जटाएं... 'औरंगजेब' के बाद 'महाकाली' में असुर गुरु शुक्राचार्य बने अक्षय खन्ना, फर्स्ट लुक देख खड़े हुए लोगों के रोंगटे

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अक्षय खन्ना एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सबको चौंका देने को तैयार हैं. फिल्म 'छावा' में औरंगजेब का किरदार निभाने के बाद अब वे तेलुगु सिनेमा में धमाल मचाने आ रहे हैं. प्रसिद्ध फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म 'महाकाली' में अक्षय असुरों के गुरु शुक्राचार्य की भूमिका में नजर आएंगे. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mahakali
Courtesy: social media

Mahakali: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अक्षय खन्ना एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सबको चौंका देने को तैयार हैं. फिल्म 'छावा' में औरंगजेब का किरदार निभाने के बाद अब वे तेलुगु सिनेमा में धमाल मचाने आ रहे हैं. प्रसिद्ध फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म 'महाकाली' में अक्षय असुरों के गुरु शुक्राचार्य की भूमिका में नजर आएंगे. 

30 सितंबर को रिलीज हुआ उनका फर्स्ट लुक पोस्टर देखते ही फैंस के रोंगटे खड़े हो गए. पोस्टर में अक्षय पूरी तरह बदल चुके हैं. लंबी सफेद जटाएं, घनी दाढ़ी, चमकती आंखें और एक रहस्यमयी मुस्कान के साथ वे किसी प्राचीन योद्धा गुरु जैसे लग रहे हैं. बैकग्राउंड में ऊंचे पहाड़, तूफानी आसमान और जलती हुई अग्नि कुंडों की छवि ने लुक को और भी डरावना व आकर्षक बना दिया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prasanth Varma (@prasanthvarmaofficial)

प्रशांत वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर यह पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'देवताओं की छाया में विद्रोह की सबसे तेज चिंगारी जली. पेश हैं रहस्यमयी अक्षय खन्ना के रूप में शाश्वत 'असुरगुरु शुक्राचार्य' महाकाली से.' यह देखकर फैंस दीवाने हो गए. एक्टर के इस लुक को देखकर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने इसे अमिताभ बच्चन के 'कल्कि 2898 एडी' में अश्वत्थामा के लुक से जोड़ लिया. 

'अमिताभ जी का 40% डाउनलोड हो गया'

एक यूजर ने लिखा, 'अमिताभ जी का 40% डाउनलोड हो गया लगता है!' वहीं दूसरे ने कहा, 'अक्षय सर का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है, रोंगटे खड़े हो गए.' यह फिल्म पीवीसीयू की तीसरी कड़ी है, जो 'हनुमान' की सफलता के बाद आ रही है. 'महाकाली' पहली महिला सुपरहीरो फिल्म होगी, जिसमें काली माता की कहानी को नए अंदाज में दिखाया जाएगा. निर्देशक पूजा कोल्लुरु हैं और अक्षय का यह तेलुगु डेब्यू काफी इंतजार बढ़ा रहा है.

 'औरंगजेब' के बाद 'महाकाली' में असुर गुरु शुक्राचार्य बने अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना हमेशा चुनौतीपूर्ण रोल्स चुनते हैं. 'छावा' में ऐतिहासिक किरदार के बाद अब पौराणिक असुर गुरु का किरदार निभाना उनके लिए नया प्रयोग है. शुक्राचार्य, जो महाभारत में असुरों के गुरु हैं, इस फिल्म में विद्रोह और शक्ति का प्रतीक बनेंगे. फिल्म में बड़े एक्शन सीक्वेंस और मिथकीय दुनिया दिखाई जाएगी, जो दर्शकों को रोमांचित कर देगी. 'महाकाली' का इंतजार अब और मुश्किल हो गया है. क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी? जल्द ही पता चलेगा.